भोपाल। त्यौहारों का मौसम करीब आते ही घर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन सबसे भरोसेमंद साधन है। लेकिन इस बार रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों का सहारा लिया है। नियमित ट्रेनों में पहले से ही वेटिंग लंबी है और कोच बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं बनाई गई है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को 30 फीसदी तक अधिक किराया चुकाना होगा।
स्पेशल ट्रेनों से होगी यात्रा, लेकिन महंगा पड़ेगा सफर
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्यौहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। रेलवे ने इस बार स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने और नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करने का फैसला किया है। हालांकि, यात्रियों की जेब पर इसका असर पड़ेगा क्योंकि इन ट्रेनों का किराया सामान्य से अधिक रखा गया है।
रेलवे दे रहा है दोतरफा टिकट पर 20% छूट
त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक नई योजना शुरू की है। अगर यात्री स्पेशल ट्रेनों में आने-जाने (दोनों ओर) का टिकट एक साथ बुक कराते हैं, तो उन्हें 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह ऑफर यात्रियों के लिए थोड़ी राहत जरूर देगा।
आय बढ़ाने पर जोर
रेलवे का मानना है कि स्पेशल ट्रेनों के जरिए न केवल यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी बल्कि इससे आय भी बढ़ेगी। यही वजह है कि स्पेशल ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों से ज्यादा रखा गया है।
टिकट बुकिंग में लगी दौड़
त्यौहारों के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या लाखों में होती है। यही कारण है कि लोग पहले से ही टिकट बुक करा रहे हैं। अभी से कई रूट्स पर नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है। ऐसे में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें ही एक विकल्प बचती हैं !