गौरव खन्ना के बयान से उठा विवाद: क्या सचमुच स्क्रिप्टेड है ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’? जानें सच

Spread the love

टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ के घर में अपनी मौजूदगी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में उनका बयान चर्चा का विषय बन गया, जब उन्होंने साफ कहा कि उन्हें भारतीय खाना बनाना नहीं आता और इसलिए वे घरवालों के लिए किचन में काम नहीं करेंगे।

यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही गौरव खन्ना की पिछली उपलब्धियों पर सवाल उठने लगे हैं। दर्शकों ने पूछा कि जब गौरव को बेसिक भारतीय कुकिंग नहीं आती, तो फिर उन्होंने हाल ही में जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया का खिताब कैसे हासिल किया?

बिग बॉस 19 में क्यों हुआ ड्रामा?

दरअसल एपिसोड में कप्तान बनीं कुणिका सदानंद ने गौरव को किचन की ड्यूटी दी थी। मगर गौरव ने इसे ठुकराते हुए कहा, “अगर मैं खाना बनाऊंगा तो घरवाले भूखे रह जाएंगे।” इसके बाद कुणिका ने उनकी ड्यूटी बदलकर वॉशरूम साफ करने की कर दी।

गौरव की इस बात ने दर्शकों को चौंका दिया। रेडिट और ट्विटर पर कई यूजर्स ने लिखा कि इससे साफ होता है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ स्क्रिप्टेड था। एक यूजर ने कमेंट किया, “अगर भारतीय खाना नहीं आता तो कुछ और बना लेते। आखिर मास्टरशेफ जीतने वाले हो।”

गौरव ने किया खुद का बचाव

गौरव खन्ना का कहना है कि उन्होंने मास्टरशेफ शो में केवल उसके फॉर्मेट के हिसाब से कुकिंग की थी। उन्हें नहीं पता था कि बिग बॉस में लोग उनके कुकिंग स्किल्स नहीं बल्कि पर्सनैलिटी देखेंगे। लेकिन इस बचाव से दर्शकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। कई लोगों का मानना है कि यह टीवी शोज़ के स्क्रिप्टेड नेचर की एक और मिसाल है।

गौरव खन्ना की मास्टरशेफ जर्नी

बता दें, अप्रैल 2024 में गौरव ने निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को पछाड़कर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीता था। इस शो को शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार और फराह खान ने जज किया था।

– काजल सोम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *