रायपुर में नकाबपोश लुटेरों ने CISF जवान की स्कूटी लूटी:सड़क पर गाय बैठने से गाड़ी की थी स्लो, सुबह 4 बजे ड्यूटी पर जा रहा था जवान

Spread the love

रायपुर में नकाबपोश लुटेरों ने CISF जवान को शिकार बनाया है। बदमाश ड्यूटी पर जा रहे जवान की स्कूटी लूटकर फरार हो गए। जवान ने सड़क पर गाय बैठे होने की वजह से स्कूटी स्लो की थी। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। यह मामला माना थाना इलाके का है।

जी शांता ने बताया कि वह शारदा विहार कॉलोनी में किराया के मकान में रहता है। CISF में आरक्षक के पद पर तैनात है। 29 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे वह ड्यूटी जाने के लिए अपने स्कूटी में निकला था। तभी VIP रेस्टोरेंट के आगे सड़क पर गए बैठी होने की वजह से उसने गाड़ी स्लो कर ली। इस दौरान पीछे से तीन लड़के अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर आ गए। उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया।

CCTV कैमरे से खोजबीन जारी

लुटेरों ने कहा कि अपने पास जो भी सामान हूं उसे दे दो। जब जवान ने अपने पास रखे सामान को नहीं दिया तो उन्होंने उसे स्कूटी को छीन लिया। फिर मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना जवान ने अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद माना थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *