“गणपति बप्पा का स्वरूप कहकर लगाई क्लास”
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी नई फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ आधा पानी पीने के बाद बचा हुआ झूठा पानी हाथी के मुंह में डालते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही ट्रोलर्स ने सिद्धार्थ को आड़े हाथों ले लिया।
यूजर्स के कमेंट्स:
-
“भाई, हाथी को झूठा पानी नहीं पिलाना चाहिए था!”
-
“ये गणपति बप्पा का स्वरूप हैं… आप उन्हें झूठा पानी पिला रहे हो, गलत है।”
-
“सिद्धार्थ जी, ये ठीक नहीं लगा!”
फिल्म का हाल
-
परम सुंदरी – 29 अगस्त को रिलीज़
-
स्टारकास्ट: सिद्धार्थ मल्होत्रा & जान्हवी कपूर
-
डायरेक्टर: तुषार जलोटा
-
प्रोड्यूसर: दिनेश विजन (मेडॉक फिल्म्स)
-
बजट: ₹60 करोड़
-
बॉक्स ऑफिस: 2 दिन में ₹27 करोड़ की कमाई
निचोड़:
जहां फिल्म प्रमोशन के चलते सिद्धार्थ सुर्खियों में थे, वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर उनकी इमेज को चोट पहुंचा रहा है। फैंस ने साफ कह दिया – “फिल्म प्रमोशन ठीक है, लेकिन जानवरों के साथ रिस्पेक्ट जरूरी है।”