Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में 300% की बढ़ोतरी, चैंपियन को मिलेगी मेंस टीम से भी ज्यादा रकम

Spread the love

महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का इनाम पुरुषों के पिछले वनडे वर्ल्ड कप से भी ज्यादा होगा। ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी में रिकॉर्ड 297% की बढ़ोतरी कर दी है।

इस बार टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग ₹116 करोड़) होगी। यह 2022 के पिछले वर्ल्ड कप की प्राइज मनी (3.5 मिलियन डॉलर) से लगभग चार गुना ज्यादा है।


चैंपियन टीम को ₹37.5 करोड़

  • विजेता टीम: 4.48 मिलियन डॉलर (₹37.5 करोड़)

  • रनर-अप टीम: 2.24 मिलियन डॉलर (₹18.7 करोड़)

  • सेमीफाइनलिस्ट: 1.12 मिलियन डॉलर (₹9.3 करोड़) प्रति टीम

  • ग्रुप स्टेज जीत बोनस: 34,314 डॉलर (₹28.6 लाख) प्रति जीत

  • 5वां-6ठां स्थान: 7 लाख डॉलर प्रति टीम

  • 7वां-8वां स्थान: 2.8 लाख डॉलर प्रति टीम

  • गारंटी राशि: हर टीम को कम से कम 2.5 लाख डॉलर (₹2 करोड़+)

यह इनाम राशि पुरुषों के 2023 वनडे वर्ल्ड कप (10 मिलियन डॉलर) से भी ज्यादा है, जिससे महिला क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक माइलस्टोन बन गया है।


महिला क्रिकेट को मिलेगा नया मुकाम

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा:

“यह महिला क्रिकेट की यात्रा में ऐतिहासिक कदम है। हमारी प्राथमिकता है कि महिला क्रिकेटर्स को पुरुषों के बराबर सम्मान और अवसर मिलें। इस फैसले से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और महिला क्रिकेट को प्रोफेशनल करियर के रूप में चुनने वालों को मजबूत संदेश मिलेगा।”


टूर्नामेंट कहां होगा?

  • भारत: गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई, विशाखापट्टनम

  • श्रीलंका: कोलंबो

भारत और श्रीलंका के पांच बड़े शहर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, जिससे एशिया में महिला क्रिकेट को और ज्यादा लोकप्रियता मिलेगी।


क्यों है यह फैसला बड़ा?

✅ महिला क्रिकेट के लिए सबसे ज्यादा प्राइज मनी
✅ खिलाड़ियों को मिलेगा आर्थिक और प्रोफेशनल सपोर्ट
✅ दर्शकों में बढ़ेगा महिला क्रिकेट के प्रति उत्साह
✅ खेल में जेंडर इक्विटी की दिशा में मजबूत कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *