राधा अष्टमी पर गणेश धाम में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

Spread the love
खंडवा। आजाद नगर स्थित गणेश धाम मंदिर में पंडित विकास शर्मा प्रभु जी के सानिध्य में राधा अष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान गणेश धाम मंदिर में श्री गणेश जी की संध्या आरती, भोग पश्चात भंडारा प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन, अरुण गुप्ता,निर्मल मंगवानी, भाइयों बहनों बच्चों आदि सहित नगर एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन कार्यक्रम में रहे तथा भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में लगा छप्पन भोग
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
खंडवा। 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान किशोर नगर स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में क्षेत्रवासियों के सहयोग से मंदिर पुजारी पं. संजय राजवैध जी के सानिध्य में छप्पन भोग का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान आशीष अग्रवाल ने पांच आरतियों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुति दी। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें विधायक कंचन मुकेश तनवे, विशेष अतिथि के रूप में मंगल यादव, सतनाम होरा, प्रदीप यादव, लोकेंद्र गौड़, दीप झाला, सुधीर साकल्ले उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान रिद्धि सिद्धि के दाता श्रीगणेश जी की आरती एवं 56 भोग पश्चात केक काटकर भगवान श्रीगणेश जी का जन्मोत्सव मनाया गया। छप्पन भोग के दौरान पं. मनोज उपाध्याय, किशोर नगर रहवासी संघ अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी, सुनील सोमानी, मनोहर चन्दानी, नंदकुमार भगत, हीरालाल पटेल, इंदर मंडलोई, दिनेश बरोले, राजेश जायसवाल, कन्हैया मालाकार, शिवनारायण लाड़, राजू लोधे, कैलाश सोनी, शैलेन्द्र मौर्य, श्री राकेश धड़नेकर, हीरालाल पटेल, माखन कानूगों, हेमंत मंगवानी, प्रवीण जोशी, अभिषेक अग्रवाल, गणेश गौतम, राकेश डोंगरे, सोहन मालवीय, राजू चतुर्वेदी, माता बहनों आदि सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *