एसएमएस-3 में स्टील ज़ोन क्विज़ का सफल आयोजन

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में स्टील ज़ोन सेफ्टी क्विज़ का आयोजन एसएमएस-3, वर्क्स बिल्डिंग-5 के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता में ठेका श्रमिकों ने अपनी तत्परता और सुरक्षा ज्ञान की उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया। कुछ विभागों से अनस्किल्ड वर्कर श्रेणी की महिला प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। 

प्रतियोगिता में सात विभागों एसएमएस-2, एसएमएस-3, एमआरडी-आरएमडी, आरसीएल, ओपी-2, पीएलईएम तथा आरईडी ने भाग लिया। कुल 21 टीमों में से एसएमएस-3 से सुश्री हेमलता देवांगन, श्री गलेन्द्र साहू और श्री ताम्रध्वज की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः एसएमएस-2 से श्री राजेश्वर प्रसाद वर्मा एवं श्री सुमीत द्विवेदी की टीम तथा श्री टी. विजय कुमार एवं श्री रूपेन्द्र कुमार साहू की टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।   

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस.के. घोषाल, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस.के. अग्रवाल तथा मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री त्रिभुवन बैठा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें क्विज में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त करने हेतु बधाई दी।  

प्रश्नपत्र की तैयारी और मूल्यांकन का कार्य महाप्रबंधक (एसईडी) श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। आयोजन का समन्वयन महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एसएमएस-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोज तथा महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एसएमएस-2) श्री बिनीतोष बाला ने किया। 

क्विज़ का संचालन उप प्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एसएमएस-2) श्री सुमित कुमार तथा उप महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एमआरडी) श्री अविनाश दुबे ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री नीमेश गुप्ता, श्री वेंकटपति राजू, श्री भालेकर एवं अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *