दुर्ग, 01 सितंबर 2025/ सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2026 के लिये आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई.) का चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग के द्वारा जिले के ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई.) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है जो 01 नवम्बर 2025 से प्रस्तावित है। जिले के अभ्यर्थी जो अग्निवीर भर्ती 2026 के लिये आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई.) में उत्तीर्ण हुए हैं एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में अपना नाम दर्ज नही करवायें है, वे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग में उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करवा सकतें है।