खंडवा। फिर नहीं सुनने को मिलेंगे, अब कडवे प्रवचन, निर्भीक होकर कौन कहेगा अब सत्य के सुवचन, शून्य से लेकर अनगिनत तक थे जिसके अकाट्य मत, कौन खुलकर कहेगा अब, गलत को गलत वो दिगंबर मुनि जो हम सबको गहरी नींद से थे जगाते, जिनके कुछ कडवे कथनों से अंतरमन परिवर्तित हो जाते। वह “तरुण “अब चल पड़े है मोक्ष के अपने रास्ते छोड़कर गए है वो देखो “कडवे प्रवचन ” हमारे वास्ते। जैन मुनि आचार्य तरुण सागर जी महाराज कहते थे कि कड़वाहट मेरे प्रवचनों में नहीं, समाज और लोगों के आपसी रिश्तों में घुल गई है। इसलिए मेरे प्रवचन कड़वे लगते हैं। यह बात जैन मुनि आचार्य तरुण सागर जी महाराज की पुण्यतिथि पर सदभावना मंच कार्यालय में मुनि श्री को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सदभावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, रूपचंद आर्य, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, मनीष गुप्ता, डॉ एमएम कुरैशी, नदीम रॉयल राधेश्याम शाक्य, आनंद बुंदेला, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सहित अनेक सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
आज प्रथम बार होगी कराओके पर भजन संध्या
खंडवा। सिंधी कॉलोनी गली नं. 06 स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में गणेशोत्सव के दौरान प्रथम बार कराओके पर भजन संध्या का आयोजन आज बुधवार रात्रि 10 बजे से किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गायको द्वारा सुंदर मनमोहक संगीत में भजनों की प्रस्तुतियां कराओके ट्रैक पर दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सभी श्रद्धालु, भजन गायकों से इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील नीलम नानक बजाज, अशोक पारवानी, शुभम् मोटवानी, सोनू वाधवा, धर्मेन्द्र छुट्टानी, विनय मोटवानी, रवि वाधवानी, निर्मल मंगवानी, डॉ.मुरली कोडवानी, अशोक हेमवानी आदि द्वारा की गई है।