बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का मुंबई स्थित पॉपुलर रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन बांद्रा’ अब इतिहास बन गया है। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए घोषणा की कि यह गुरुवार इस रेस्टोरेंट का आखिरी दिन होगा। यह खबर उस समय सामने आई है, जब शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
शिल्पा का इमोशनल मैसेज
इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने लिखा:
“इस गुरुवार एक युग का अंत है। बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहते हुए मन भारी है। यहां हमने अनगिनत यादें बनाईं, शानदार शामें बिताईं और यह जगह मुंबई की नाइटलाइफ का खास हिस्सा बन गई।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ‘बैस्टियन एट द टॉप’ पहले की तरह ही काम करता रहेगा। साथ ही रेस्टोरेंट के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए एक खास शाम आयोजित की जाएगी।
बॉलीवुड सेलेब्स का पसंदीदा स्पॉट
‘बैस्टियन बांद्रा’ लंबे समय से मुंबई का सेलेब्रिटी हॉटस्पॉट रहा है। यहां अक्सर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पार्टी और डिनर के लिए आते थे।
धोखाधड़ी के आरोपों का साया
हाल ही में बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा और राज कुंद्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने निवेश के नाम पर ₹60 करोड़ लिए और इसे निजी खर्चों में उपयोग किया। कपल के वकील ने इन आरोपों को “झूठा और निराधार” बताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
रेस्टोरेंट बंद होने की असली वजह शिल्पा ने सामने नहीं रखी, लेकिन यह कदम इन विवादों के बीच नए सवाल जरूर खड़े कर रहा है।