कलेक्टर ने जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की ली बैठक

Spread the love

बैठक में आय-व्यय की समीक्षा, अतिक्रमण हटाने सहित कई निर्णय

दुर्ग, 04 सितम्बर 2025/ जिला चिकित्सालय के टेलीमेडिसिन कक्ष में जीवनदीप समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के आय-व्यय विवरण पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने एजेण्डावार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
     एजेंडावार चर्चा के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित सायकल/स्कूटर स्टैंड का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। कलेक्टर ने इस पर निर्देश दिए कि नियमानुसार संबंधित को नोटिस जारी कर पुनः टेंडर आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के संचालक द्वारा किराया जमा न किए जाने पर नोटिस देने तथा तय समयावधि में किराया जमा न होने पर पुनः निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी बताया गया कि दवाइयां, उपकरण, एक्स-रे फिल्म, पैथोलॉजी सामग्री तथा कम्यूमेबल सीजीएमएससी से प्राप्त नहीं हो पा रही हैं और नियमित बजट मद में भी राशि उपलब्ध नहीं है। इस स्थिति में आवश्यकतानुसार सामान्य सभा की प्रत्याशा में खर्च किए जाने का निर्णय लिया गया।
     चिकित्सालय में कार्यभार की अधिकता को देखते हुए एक धोबी की नियुक्ति करने तथा इलेक्ट्रिशियन के लिए पद सृजित करने के भी निर्देश दिए गए। वहीं जिला चिकित्सालय परिसर में स्वर्गीय श्री पांडुरंग डोनगांवकर रामाराव की प्रतिमा स्थापित करने हेतु स्थल निरीक्षण कर उचित स्थान पर स्थापना करने को कहा गया। इसके अलावा परिसर में प्रस्तावित 30 बिस्तरों वाले मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। अधिकारियों ने बताया गया कि उक्त प्रस्तावित स्थल पर अतिक्रमण किया गया है, जिसके कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। बैठक में एजेण्डा के अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन श्री आशीन मिंज, आरएमओ श्री अखिलेश यादव, लोक निर्माण विभाग, विद्युत वितरण कंपनी, नगर निगम दुर्ग के अधिकारीगण सहित जीवनदीप कार्यकारणी समिति के सदस्य श्री प्रमोद वाघ, श्री विजय ताम्रकार, श्री ऋषि यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *