शिक्षक सम्मान समारोह: प्रधान पाठिका हिम कल्याणी को विधायक ईश्वर साहू ने किया सम्मानित

Spread the love

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू और सरपंच देवकुमारी देवेंद्र वैष्णव ने उन्हें अपने कर कमलों से सम्मानित किया।


हिम कल्याणी सिन्हा का प्रेरक सफर

प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा 75% अस्थि बाधित दिव्यांग हैं, लेकिन उनके समर्पण और मेहनत ने बच्चों के बीच किसी भी तरह की बाधा नहीं बनने दी।

  • 17 वर्ष तक सैगोना में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत रहीं।

  • वर्ष 2024 से शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में प्रधान पाठिका के पद पर कार्यरत।

  • राज्यपाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित, शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए।

उनका समर्पण और बच्चों के प्रति लगन गाँववालों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।


बच्चों के हित में खुद से किया खर्च

हिम कल्याणी सिन्हा ने सैगोना और अकोला के दोनों स्कूलों में स्वयं से 1 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च की है।

  • खिलौना कार्नर का निर्माण

  • कक्ष में टाइल्स लगवाना

  • दोनों स्कूलों में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था

  • हाल ही में अकोला स्कूल में 40 हजार रुपये से प्रसाधन कक्ष बनवाया

वे शासन की सभी योजनाओं का सफल संचालन करते हुए बहुत लगन से कार्य कर रही हैं।


समारोह में उपस्थित लोग

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे:

  • उपसरपंच जितेंद्र वर्मा

  • सचिव श्रवण कुमार साहू

  • रोजगार सहायक टहल साहू

  • पंच एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन सिंह ठाकुर

  • उपाध्यक्ष जगाधर साहू

  • गणेश उत्सव समिति के सदस्य डाकवर ठाकुर, किशन साहू, दीपक साहू, राकेश साहू, उगेश साहू, अमन साहू, सीताराम यादव, छबीलाल निर्मलकर

ग्रामवासी हिम कल्याणी सिन्हा के कार्यों से बेहद प्रसन्न और गर्व महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *