दुर्ग, 06 सितम्बर 2025/कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टरों श्रीमती सिल्ली थामस व श्री हरवंश मिरी और डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा व श्री उत्तम कुमार ध्रुव के मध्य कार्य विभाजन किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थामस को अधीक्षक, वित्त स्थापना शाखा, नोडल अधिकारी पेंशन, प्रस्तुतकार शाखा, न्यायालय कलेक्टर, भू-अभिलेख शाखा, डायवर्सन शाखा, नजूल, नजूल जांच, सहायक अधीक्षक राजस्व, राजस्व मोहर्रिर शाखा, राजस्व लेखा शाखा, बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन, सूखा राहत शाखा, पर्यावरण अद्योसरंचना मद, लायसेंस शाखा, जिला नाजिर शाखा, सीएसआर मद शाखा, डीएमएफ मद शाखा, जिला कार्यालय परिसर के कार्यालयों, विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण, नोडल अधिकारी, मावन अधिकार आयोग के प्रकरण, नागरिकता प्रमाण पत्र शाखा, नोडल अधिकारी, नशा मुक्ति अभियान, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य शामिल है। संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी को प्रोटोकाल अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) सौपा गया है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा को अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई नगर-भिलाई नगर के अंतर्गत थाना भिलाई नगर, भिलाई भठ्ठी, नेवई क्षेत्र के द. प्र.सं. कर धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98, 133 के तहत दाण्डिक़ प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना । अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी-छावनी के अंतर्गत थाना छावनी, सुपेला, खुर्सीपार, जामुल, क्षेत्र के द.प्र.सं. कर धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98, 133 के तहत दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना। जन सूचना अधिकारी जिला कार्यालय, भू-अर्जन, भू-बंटन शाखा, शिकायत एवं सतर्कता अधिकारी, जिला जनदर्शन शाखा, पी.जी. पोर्टल शाखा, लोक सुराज अभियान, पी.जी.एन. एवं शासन से प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों का निराकरण, शासन/आयुक्त/विडियो कांफ्रेसिंग एवं जिला कार्यालय में आयोजित विभिन्न बैठकों की आवश्यक व्यवस्था, फाईल फोल्डर, कार्यवाही विवरण तैयार करना आदि संबंधी कार्य, शपथ पत्र एवं प्रमाण पत्र सत्यापन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जानकारी प्रस्तुत करना, नोडल अधिकारी व्यापम एवं परीक्षा प्रभारी, परीक्षा शाखा, नोडल अधिकारी दिव्यांगजन शिकायत निवारण, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य शामिल है।
डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव को अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग (शहर)- दुर्ग शहर के अंतर्गत थाना दुर्ग, मोहन नगर, पदमनाभपुर, एवं जी. आर.पी. दुर्ग क्षेत्र के द.प्र.सं. की धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98, 133 के तहत् दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना। सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी (प्रोटोकॉल अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे), नोडल अधिकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, आवास आबंटन शाखा, मुख्यमंत्री सहायता, संजीवनी कोष शाखा, स्वेच्छानुदान शाखा, जनसम्पर्क शाखा, वरिष्ठ लिपिक-1, 2, 3 शाखा, सीएम घोषणा शाखा, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री, लाइब्रेरी शाखा, प्रेषक, मुद्रलेखन शाखा, मुख्य प्रतिलिपि शाखा, काउंटर शाखा, नगरीय निकाय, शहरी विकास अभिकरण (डूडा), नोडल अधिकारी सेवोत्तम अभियान, नोडल अधिकारी कौशल विकास, चिटफंड कंपनी के प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण, वेब इनफार्मेशन मैनेजर, जिला वेबसाइट दुर्ग चिप्स परियोजना, च्वाईस सेंटर शाखा, स्वान परियोजना, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रणाली का संचालन, राजस्व अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार शाखा सहायक अधीक्षक, सामान्य शाखा, सांख्यिकी लिपिक (एसडब्ल्यू), सिविल सूट, व्यवहारवाद शाखा, नोडल अधिकारी जिला जनगणना अधिकारी, नोडल अधिकारी राजीव गांधी आश्रय योजना 2019, पट्टाधृति अधिनियम 1984/1998 के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण। ऋणमुक्ति अधिनियम 1976 शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य शामिल है।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थामस के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा के डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम कुमार ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम कुमार ध्रुव के डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा होंगे।