गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों एवं नगाड़ों की हुई गुंज
खंडवा। किशोर नगर जुनियर एलआईजी स्थित मां दुर्गा धाम मंदिर में माँ दुर्गा धाम बाल गणेश मंडल के बालक बालिकाओं व्दारा प्रथम पूज्य रिध्दि सिध्दि के दाता भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से स्थापना कर प्रतिरात्रि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं आराधना पूर्ण आस्था एवं विश्वास से की गयी। यह़ जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 8 बजे मंदिर में क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों एवं नगाड़ों की गुंज के बीच श्रीगणेश जी की महाकाकड़ा आरती एवं 56 भोग का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान पांच आरतियों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुतियां नेहा मंगवानी द्वारा दी गई। वहीं बालक-बालिकाओं ने विशाल केक काटकर बप्पा का उत्सव मनाया गया। इस दौरान कौशल महेरा, राधेश्याम राठौर, निर्मल मंगवानी, संजय पाठक, मां दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, झुमका बाई, कलाकार यादव, नीलम मेहरा, रंजीता महेंद्र चौहान, खुशी वाध, नेहा मंगवानी, माधुरी सोनू लाड, सिद्धेश लाड, श्री राठौर, वंदना राठौर, जया खंडेल, गिरिजा राठौर, ज्योति मंगवानी, खैमचंद जेठवानी, अंंकिता, निकिता, धानी चावड़ा, खुशबू राठौर, आरती, कनक अंजुला चितोडे, डिम्पी महेरा, निशु, शिवांश लाड, खुशी नीरज, अनिता चौहान, महक, अथर्व, सुमित चौहान, नैतिक विजय खंडेल, मिली राठौर, मृत्युंजय, महिला मंडल की मातृशक्ति आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित थें।