एशिया कप: कभी वनडे तो कभी टी-20, क्यों बदलता रहता है फॉर्मेट?

Spread the love

भारत सबसे सफल टीम, जानें कहां देख पाएंगे LIVE मुकाबले

एशिया कप क्रिकेट की शुरुआत 1984 में हुई थी। उस दौर में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबलों की कमी थी। इसी कमी को पूरा करने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट शुरू किया। तब से अब तक 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है और 9 सितंबर से इसका 17वां संस्करण शुरू होगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

सवाल 1: एशिया कप का फॉर्मेट क्यों बदलता है?

1984 से 2014 तक सभी एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुए। लेकिन 2016 से ACC ने नियम बनाया कि टूर्नामेंट का फॉर्मेट अगले वर्ल्ड कप पर निर्भर करेगा।

  • अगर अगला वर्ल्ड कप वनडे होगा, तो एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होगा।

  • अगर अगला वर्ल्ड कप टी-20 होगा, तो एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में होगा।

इसी वजह से 2016 और 2022 के एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में हुए, जबकि 2018 और 2023 में यह वनडे में खेले गए।

सवाल 2: सबसे सफल टीम कौन सी है?

  • भारत ने सबसे ज्यादा 8 खिताब जीते हैं (7 वनडे + 1 टी-20)।

  • श्रीलंका 6 खिताब (5 वनडे + 1 टी-20) के साथ दूसरे नंबर पर है।

  • पाकिस्तान अब तक 2 बार (दोनों वनडे) चैंपियन बना है।

मैच जीतने के मामले में श्रीलंका आगे है। उसने एशिया कप में अब तक 44 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 43 मैचों में जीत दर्ज की है।

सवाल 3: सबसे कामयाब बल्लेबाज और गेंदबाज कौन?

  • टॉप बैटर (ओवरऑल): सनथ जयसूर्या – 25 मैचों में 1220 रन

  • दूसरे नंबर पर: रोहित शर्मा – 37 मैचों में 1210 रन

  • तीसरे नंबर पर: विराट कोहली – 26 मैचों में 1171 रन

  • टॉप बॉलर (ओवरऑल): लसिथ मलिंगा – 15 मैचों में 33 विकेट

  • दूसरे नंबर पर: मुथैया मुरलीधरन – 24 मैचों में 30 विकेट

  • तीसरे नंबर पर: रवींद्र जडेजा – 26 मैचों में 29 विकेट

टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली (10 मैच, 429 रन) सबसे बड़े रन स्कोरर हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार (6 मैच, 13 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

सवाल 4: एशिया कप के विवाद

  • 1986: भारत ने श्रीलंका में आयोजित टूर्नामेंट का बायकॉट किया।

  • 1990: भारत-पाक संबंधों में तनाव के चलते पाकिस्तान ने भारत में खेले गए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।

  • हाल के वर्षों में भी भारत और पाकिस्तान की आपसी राजनीति के चलते टूर्नामेंट अक्सर किसी तीसरे देश (जैसे UAE) में खेला जाता है।

सवाल 5: भारत-पाकिस्तान के कितने मैच हो सकते हैं?

इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हो सकते हैं—

  1. लीग स्टेज: 14 सितंबर, दुबई

  2. सुपर-4 में भिड़ंत (अगर दोनों पहुंचे): 21 सितंबर

  3. फाइनल (अगर दोनों पहुंचे): 28 सितंबर

सवाल 6: कहां देख सकते हैं LIVE?

  • टीवी पर Sony Sports Network चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा।

  • ऑनलाइन दर्शक Sony LIV ऐप/OTT प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

  • साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर हर मैच का लाइव अपडेट भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *