न्यूयॉर्क: दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने अमेरिकी ओपन 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बेलारूस की 27 वर्षीय सबालेंका ने शनिवार रात आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-6 (7/3) से हराया। यह उनका लगातार दूसरा और करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
इस साल तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल
सबालेंका इस सीज़न में शानदार फॉर्म में रहीं। वह इस साल तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचीं। हालांकि, ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैडिसन कीज और फ्रेंच ओपन में कोको गॉफ के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
विंबलडन में मिली थी हार
जुलाई में खेले गए विंबलडन सेमीफाइनल में सबालेंका को अनिसिमोवा ने हराया था। यही नहीं, दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से 6 बार जीत अनिसिमोवा को मिली। इस बार सबालेंका ने हिसाब बराबर करते हुए सीधा सेटों में जीत दर्ज की।
सबालेंका की उपलब्धि
-
2012 से 2014 तक सेरेना विलियम्स के बाद अब सबालेंका पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने लगातार दो बार US ओपन खिताब जीता है।
-
पिछले साल उन्होंने अमेरिकी जेसिका पेगुला को हराकर पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी।
-
इस जीत के साथ सबालेंका ने साबित कर दिया कि वह मौजूदा दौर की सबसे स्थिर और खतरनाक महिला खिलाड़ी हैं।
अनिसिमोवा का सफर
अमेरिका की 23 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा पहली बार यूएस ओपन फाइनल में उतरी थीं। उन्होंने इस सीज़न में विंबलडन सेमीफाइनल में सबालेंका को हराया था, लेकिन फाइनल में इगा स्वियातेक के खिलाफ 0-6, 0-6 से हारकर बाहर हो गई थीं।