बिग बॉस 19: कुनिका सदानंद की दर्द भरी दास्तां सुनकर भावुक हुए सलमान खान, बेटे ने खोला संघर्ष का राज

Spread the love

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में है। इस बार शो की कंटेस्टेंट बनीं सीनियर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद। हाल ही में शो में उनके बेटे अयान लाल पहुंचे और मंच पर ऐसी इमोशनल कहानी साझा की, जिसे सुनकर घरवाले ही नहीं, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान भी आंसुओं से भर आए।

दरअसल, कुनिका और फरजाना खान के बीच कुछ दिन पहले जोरदार बहस हुई थी, जिसमें फरजाना ने उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस तक कह डाला। इसी दौरान वीकेंड के एपिसोड में अयान ने मां के संघर्ष की असली दास्तां सबके सामने रखी।

अयान ने बताया कि बचपन में कुनिका को घरवालों से वैसा प्यार नहीं मिला, जिसकी वजह से उन्होंने 17 साल की उम्र में भागकर शादी कर ली थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन रिश्ता टूट गया और बेटे का अपहरण कर लिया गया।

अपने बच्चे को वापस पाने के लिए कुनिका ने एक्टिंग करियर शुरू किया और कमाई का हर पैसा कानूनी लड़ाई में लगाया। लगातार दिल्ली-मुंबई का सफर कर उन्होंने आखिरकार बेटे की कस्टडी वापस पाई। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की और बेटे अयान का जन्म हुआ।

अयान ने मंच पर कहा – “मां ने हमेशा पिता, पति और बच्चों के लिए जीया है, अब वक्त है कि वो खुद के लिए जिएं।” यह सुनकर शो के सभी कंटेस्टेंट्स भावुक हो गए। खुद सलमान खान भी रो पड़े और कुछ देर के लिए मंच से दूर चले गए।

याद दिला दें, सलमान और कुनिका ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें हम साथ-साथ हैं और प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *