टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा दौर खत्म हो गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने टी-20 क्रिकेट से विदाई ले ली। अब एशिया कप 2025 में पहली बार टीम इंडिया इन सितारों के बिना मैदान में उतरेगी।
इस बार शुभमन गिल कोहली का रोल निभाएंगे, कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रोहित की जिम्मेदारी होगी और ऑलराउंडर अक्षर पटेल से जडेजा जैसी बैलेंस की उम्मीद रहेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान भी बड़े बदलाव के साथ उतर रहा है, जहां बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे दिग्गजों की जगह नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। यानी यह टूर्नामेंट सिर्फ खिताब की जंग नहीं, बल्कि दोनों देशों की नई पीढ़ी की परीक्षा भी होगा।
कोहली की विदाई और गिल की चुनौती
29 जून 2024 को कोहली ने आखिरी टी-20 खेलते हुए फाइनल में 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने इसी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब उनकी जगह गिल पर जिम्मेदारी है। गिल ने अब तक 21 टी-20 इंटरनेशनल में 578 रन बनाए हैं, लेकिन विराट जैसी निरंतरता और बड़े मैचों में दबाव झेलने की परीक्षा अब एशिया कप में होगी।
रोहित का खालीपन और सूर्या की कप्तानी
रोहित शर्मा भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी-20 बल्लेबाज रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीता। अब सूर्या को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव पहले ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और 167 के स्ट्राइक रेट से पहचान बना चुके हैं। कप्तानी में भी उन्होंने 22 में से 18 मैच जिताकर भरोसा जगाया है। सवाल ये है कि क्या वे रोहित जैसी स्थायी छाप छोड़ पाएंगे?
जडेजा का ऑलराउंड पैकेज और अक्षर का रिप्लेसमेंट
रवींद्र जडेजा सिर्फ गेंद और बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार फील्डिंग से भी टीम का हथियार थे। अब उनकी जगह अक्षर पटेल को मुख्य ऑलराउंडर बनाया गया है। अक्षर 71 मैचों में 71 विकेट और 535 रन बना चुके हैं। पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली के साथ उनकी पार्टनरशिप ने भारत को ट्रॉफी दिलाई थी। यानी जडेजा की जगह भरने की जिम्मेदारी अब पूरी तरह अक्षर पर होगी।
पाकिस्तान में भी बड़ा बदलाव
भारत ही नहीं, पाकिस्तान ने भी पुराने चेहरों पर कैंची चला दी। बाबर आज़म और रिज़वान को कम स्ट्राइक रेट के कारण बाहर कर दिया गया। उनकी जगह हारिस, हसन नवाज और सईम अयूब जैसे युवा बल्लेबाजों को मौका मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड साफ संदेश देना चाहता है कि अब तेज और अटैकिंग क्रिकेट ही आगे का रास्ता है।
एशिया कप में भारत-पाक की नई जंग
भारत की तरफ से गिल, सूर्या, अभिषेक शर्मा और अक्षर नई जिम्मेदारियाँ निभाएंगे। पाकिस्तान की तरफ से हारिस, सईम अयूब और नवाज बड़े मौके पर खुद को साबित करना चाहेंगे। दोनों देशों की टीमें ट्रांज़िशन के दौर से गुजर रही हैं और यही एशिया कप उनके भविष्य की दिशा तय कर सकता है।
सवाल साफ है —
क्या गिल विराट जैसी निरंतरता ला पाएंगे?
क्या सूर्या कप्तानी में रोहित की जगह भर सकेंगे?
और क्या अक्षर जडेजा के ऑलराउंड पैकेज के करीब पहुंच पाएंगे?
एशिया कप 2025 इन सबका जवाब देगा।