भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के दूसरे दिन यानी 11 सितंबर को सकारात्मक शुरुआत की है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 81,550 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 30 अंकों की मजबूती दिखाते हुए 25,000 के स्तर पर पहुंच गया है।
कौन से सेक्टर दिखा रहे हैं दम?
-
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।
-
IT और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखा जा रहा है।
-
वहीं, एनर्जी और FMCG सेक्टर के शेयर आज बाजार को सहारा दे रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है।
-
जापान का निक्केई 0.99% चढ़कर 44,271 पर
-
कोरिया का कोस्पी 0.19% बढ़कर 3,320 पर
-
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.82% की तेजी के साथ 3,843 पर
-
जबकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.59% गिरकर 26,045 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में भी कल मिला-जुला रुख देखने को मिला। डाउ जोन्स 0.48% टूटकर 45,490 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.03% और S&P 500 0.30% की बढ़त के साथ बंद हुए।
IPO मार्केट में जोश
आज तीन कंपनियों – देव एक्सेलरेटर लिमिटेड, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड और अर्बन कंपनी – के IPO का दूसरा दिन है। खास बात यह है कि ये सभी IPO अपने पहले ही दिन यानी 10 सितंबर को पूरे सब्सक्राइब हो चुके थे।
कल का हाल
10 सितंबर को भी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 324 अंक चढ़कर 81,425 पर और निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 24,973 पर बंद हुआ था।