एशिया कप T20 का आगाज़ होते ही भारतीय बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश कर दी है। बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से शिकस्त दी। यूएई ने सिर्फ 58 रन का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने महज 27 गेंदों में हासिल कर लिया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 5 छक्के लगाए, जिनमें से 3 अभिषेक शर्मा के बल्ले से निकले।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टारगेट पर
एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 9 मैचों में कुल 12 छक्के जड़े हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 11 छक्के लगाए।
लेकिन इस बार टूर्नामेंट में न तो रोहित मौजूद हैं और न ही विराट। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या कोई नया भारतीय बल्लेबाज इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा?
टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज – एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के
-
रोहित शर्मा – 9 मैचों में 12 छक्के
-
विराट कोहली – 10 मैचों में 11 छक्के
-
सूर्यकुमार यादव – 6 मैचों में 9 छक्के (जिसमें यूएई के खिलाफ पहला बॉल पर जड़ा गया छक्का भी शामिल है)
-
केएल राहुल – 5 मैचों में 6 छक्के
-
एमएस धोनी – 5 मैचों में 4 छक्के
सूर्या और अभिषेक बने नए दावेदार
इस बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव पहले ही मैच में छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं। वह 9 छक्कों के साथ टॉप-3 में हैं और उनके पास रोहित और कोहली दोनों को पछाड़ने का मौका है।
वहीं, युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने डेब्यू मुकाबले में 3 छक्के लगाकर बता दिया कि वह छक्कों की दौड़ में नया इतिहास रच सकते हैं।
आगे की तस्वीर
अगर भारत फाइनल तक पहुंचता है, तो टीम को कुल 6 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस लिहाज़ से सूर्या और अभिषेक दोनों ही इस बार के “सिक्स हिटर्स” साबित हो सकते हैं। फैंस अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या कोई नया बल्लेबाज रोहित-कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं।