छत्तीसगढ़ के फरसगांव इलाके में राशन वितरण को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। ग्राम पंचायत आलोर के सैकड़ों ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें अगस्त माह का राशन अब तक नहीं मिला। इसी शिकायत को लेकर वे भारी संख्या में SDM कार्यालय पहुंचे और नाराजगी जताई।
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
SDM की अनुपस्थिति में ग्रामीणों ने अपनी शिकायत नायब तहसीलदार को सौंपी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राशन दुकान संचालक द्वारा हितग्राहियों के राशन कार्ड पर वितरण की एंट्री तो कर दी गई, लेकिन असल में अनाज बांटा ही नहीं गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह खुली गड़बड़ी और धोखाधड़ी है।
520 कार्डधारकों को नहीं मिला अनाज
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत आलोर के लगभग 520 राशन कार्ड धारकों को अगस्त का कोटा नहीं मिला। ग्रामीणों ने कहा कि दुकान संचालक बार-बार बहाना बना रहा है कि अनाज अभी तक आया ही नहीं, जबकि कार्ड में वितरण दर्ज दिखाया गया है। इस झूठी जानकारी से लोग और अधिक भड़क गए।
ग्रामीणों की मांग – कार्रवाई हो
गांववालों ने स्पष्ट मांग रखी कि दोषी राशन दुकान संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उनका कहना है कि सरकारी योजना का सीधा फायदा गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए, लेकिन संचालक की लापरवाही से लोग परेशान हो रहे हैं।
जांच के बाद ही साफ होगी तस्वीर
प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और हकीकत सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों में भारी नाराजगी है और वे चाहते हैं कि दोषियों को तुरंत जवाबदेह ठहराया जाए।