जोधपुर से दिल्ली कैंट तक दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, 20-25 सितंबर के बीच उद्घाटन संभव

Spread the love

राजस्थान के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे जल्द ही जोधपुर से दिल्ली कैंट तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रहा है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन का अत्याधुनिक रैक जोधपुर पहुंच चुका है और ट्रायल रन लगभग पूरा हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को 20 से 25 सितंबर 2025 के बीच हरी झंडी दिखा सकते हैं।

यात्रियों को मिलेगा हाई-स्पीड और प्रीमियम सफर

इस नई सेवा से जोधपुर, जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन राजस्थान के लोगों के लिए यात्रा का नया विकल्प साबित होगी।

यात्रियों के लिए होगा ‘राजस्थानी स्वाद’

इस वंदे भारत एक्सप्रेस में IRCTC की ओर से विशेष मेनू तैयार किया गया है।

  • ब्रेकफास्ट: उपमा, बेसन का चीला और बिस्किट जैसे हल्के व पौष्टिक व्यंजन

  • लंच: चावल, दाल, परांठा, पनीर और गट्टे की सब्जी वाली पारंपरिक राजस्थानी थाली

  • नॉनवेज विकल्प: अलग से उपलब्ध
    सभी यात्रियों को पैकेज्ड पानी की बोतल भी दी जाएगी।

ट्रेन का रूट और ठहराव

इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुज़रेगा।

  • राजस्थान में ठहराव: डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर

  • हरियाणा में ठहराव: अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम

  • अंतिम गंतव्य: दिल्ली कैंट

एक साथ कई वंदे भारत को हरी झंडी

सूत्रों की मानें तो इसी कार्यक्रम में बीकानेर-दिल्ली कैंट और उदयपुर-चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेनों को भी शुरू करने की योजना है। रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, अब केवल रेलवे बोर्ड से तिथि की स्वीकृति बाकी है।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यह नई सेवा न सिर्फ़ यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि राजस्थान में पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ़्तार देगी। आने वाले त्योहारी मौसम में यह वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के लोगों के लिए एक शानदार तोहफा साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *