दिवाली से पहले बड़ी सौगात: ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, पेंशन भी बढ़ सकती है

Spread the love

दिवाली से पहले केंद्र सरकार EPFO मेंबरों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब आप अपने प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा सीधे ATM और UPI से निकाल सकेंगे। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में 10-11 अक्टूबर को होने वाली EPFO बोर्ड की बैठक में इस पर बड़ा फैसला हो सकता है।

बैठक के मुख्य एजेंडे

  • PF विदड्रॉअल ATM से: मेंबर्स को खास ATM कार्ड मिलेगा, जो PF अकाउंट से लिंक होगा। इसके जरिए सीधे ATM से पैसा निकाला जा सकेगा।

  • UPI से PF ट्रांजैक्शन: PF अकाउंट को UPI से लिंक करके आसानी से पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

  • मंथली पेंशन बढ़ोतरी: न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,500–2,500 रुपये करने पर भी चर्चा होगी।

EPFO 3.0: नई डिजिटल सुविधा

EPFO जल्द अपनी ‘EPFO 3.0’ सर्विस लॉन्च करेगा। इसके तहत क्लेम, अपडेट और विदड्रॉअल जैसी प्रोसेस तेज और आसान होंगी। UAN एक्टिव और आधार लिंक करने के बाद ही ATM/UPI सुविधा का फायदा मिलेगा।

PF विदड्रॉअल के मौजूदा नियम

  • नौकरी छूटने पर 1 महीने बाद 75% PF निकाला जा सकता है।

  • बाकी 25% हिस्सा 2 महीने बाद निकाला जा सकता है।

  • अगर कर्मचारी ने कुल मिलाकर 5 साल की सेवा पूरी कर ली है, तो PF निकालने पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।


इस फैसले से 8 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स को दिवाली से पहले सीधी राहत मिलेगी और पैसों तक पहुंच और आसान हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *