-जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा व पाटन के ग्रामीणों को दी केन्द्र सरकार के योजनाओं की जानकारी…
दुर्ग : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत राज्य द्वारा तैयार किये गये जागरूकता रथ के द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया जा रहा है। संकल्प रथ द्वारा ज.पं. दुर्ग के 07, धमधा के 5 एवं पाटन के 05 ओ.डी.एफ. प्लस ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस अभिनन्दन पत्र वितरण किया गया है। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारियाँ दी जा रही है। इसी क्रम में जनपद पंचायत दुर्ग के ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम पंचायत जेवरा में जागरूकता रथ का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को दिलीप वर्मा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष, गुलाब साहू पूर्व महामंत्री जेवरा मंडल, प्रीति वैष्णव जनपद सदस्य, देवी ध्रुव, वरिष्ठ आंतरिक लेखा परि एवं करारोपण अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किये जाने पर सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया। अभियान के तहत् ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को होने वाले लाभ की जानकारी लेने हेतु मेरी कहानी मेरी जुबानी गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत् श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में शौचालय का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए बताया की पहले उनके घर मे शौचालय नहीं होने से सुबह व रात्रि के समय खुले में शौच जाना पड़ता था, जिससे सांप बिच्छू के खतरे के साथ ही ग्राम में अस्वच्छता फैलती थी एवं खुले में शौच जाने पर बहुत शर्म महसूस होती थी। अभी घर मे शौचालय बनने से इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
जनपद पंचायत पाटन के ग्राम भनसुली (के) में प्रथम पाली में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्री अशोक साहू, सभापति जनपद पंचायत पाटन श्री दिनेश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत भनसुली (के) श्रीमती तुलसी गंेदलाल डहरिया, सचिव श्री दीनबंधु यादव उपसरपंच श्री कमलनारायण साहू एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की सभी योजनाआंे की जानकारी विभाग प्रमुख द्वारा दिया गया। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल गांव को अभिनंदन पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया एवं कविता साहू द्वारा मेरी कहानी जुबानी में व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय से ग्रामवासियों को बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई है। सेग्रीगेशन शेड में कचरा कलेक्शन कर कबाड़ी को बेचकर आमदनी प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय पाली में ग्राम केसरा पहुंचा। इस कार्यालय में भागवत सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत केसरा, नरेन्द्र कुमार साहू, उपसरपंच, बिहारी लाल साहू, सचिव, श्री चतुर सिन्हा, राजाराम सिन्हा, नोहर साहू, नारद सेन आदि ग्रामवासी उपस्थित थे। संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्राम पंचायत केसरा के सरपंच को ओ.डी.एफ प्लस मॉडल ग्राम होने पर अभिनंदन पत्र दिया गया। ग्रामवासियांे को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया।