खंडवा। सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा पूरे शहर में मुख्य मार्गो के साथ अन्य अमानक जानलेवा स्पीड ब्रेकरों से आये दिनों हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्पीड ब्रेकरों को शीघ्र ही हटाए जाने तथा जहां आवश्यक हो वहां मानदंड के अनुसार बनाए जाने हेतु संस्थापक प्रमोद जैन के नेतृत्व में एक ज्ञापन लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री नरेंद्र सिंह मंडलोई को सौपा। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यपालन यंत्री श्री मंडलोई द्वारा शीघ्र ही नगर में स्थापित अमानक एवं अनावश्यक स्पीड ब्रेकरों को हटाए जाने का आश्वासन के साथ तुरंत इंदौर रोड स्थित तथा अन्य बताए गए अमानक स्पीड ब्रेकर को हटाए जाने के लिए संबंधित एसडीओ को निर्देश दिए। इस मौके पर मंच के प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, कमल नागपाल राजेश पोरपंथ, सुरेश मालवीय, सुभाष मीणा आदि सहित अनेक सदस्य गण मौजूद थे।