भिलाई इस्पात संयंत्र के सेल एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा 05 से 07 सितंबर 2025 तक बिलासपुर स्थित बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय जूनियर, सब-जूनियर एवं अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त कर भिलाई का नाम रौशन किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर 12 सितम्बर 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने खिलाडियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-नॉन वर्क्स) श्री जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ईडी एचआर सचिवालय) श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-एसीसीए) श्री राजेन्द्र प्रसाद, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन-एसआरजी) श्री अभिजीत भौमिक तथा सेल एथलेटिक्स अकादमी के प्रशिक्षक श्री अनिरूद्ध उपस्थित थे।
श्री पवन कुमार ने इस्पात भवन अपने कार्यालय में विजेता खिलाडियों को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन हेतु बधाई दी और आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भिलाई का नाम रौशन करने के लिए अपनी शुभकामनायें दी।
22वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आलोक सागर (अंडर-18) ने 1000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, यमन लाल (अंडर -16) ने 80 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक, देवानंद साहू (अंडर -18) ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व 200 मीटर दौड़ में रजत पदक, पोषण लाल (अंडर -18) ने हेप्टाथलॉन में स्वर्ण पदक, विशेष सिदार (अंडर -18) ने 110 मीटर हर्डल में रजत पदक, हाई जंप में कांस्य पदक, अनुराग एक्का (अंडर -18) ने हेप्टाथलन में कांस्य पदक, विकास निषाद (अंडर -18) ने 110 मीटर हर्डल में कांस्य पदक, प्रांजल यादव (अंडर -18) ने 1000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, नीरज कुमार (अंडर-16) ने पेंटाथलॉन में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई में सेल एथलेटिक्स अकादमी का संचालन किया जाता है। इस अकादमी में इन बच्चों ने 17 दिसम्बर 2024 में अकादमी को ज्वाइन किया है और यह प्रतियोगिता इन खिलाड़ियों के लिए पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता थी। यह भिलाई के लिए गर्व का विषय है कि सेल एथलेटिक्स अकादमी के बच्चों ने भिलाई और दुर्ग जिले का नाम रौशन किया है।