एसएमएस-II में आयोजित सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन…!

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र एसएमएस-II में सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह, मोल्ड रिपेयर शॉप में 19 दिसंबर 2023 को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था। जमीनी स्तर पर अपने लोगों में बुनियादी सुरक्षा जागरूकता लाने के उद्देश्य से, एसएमएस-II ने 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 तक “सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2023” का आयोजन किया था।

श्री अंजनी कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए सुरक्षा की आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने एसएमएस-II द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा, कि हमें कार्यस्थल पर विभिन्न जोखिमों से सावधान रहने और उसके अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सभी कर्मचारियों को शारीरिक एवं मानसिक पूर्ण सजगता से आना चाहिए। इससे ना केवल संयंत्र को गुणवत्ता और मात्रा में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद मिलेगी अपितु सुरक्षित तरीके से कार्य करने में भी मदद मिलेगी।

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता ने कहा कि एसएमएस-II भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा के मामलों में अग्रणी रहा है और इसे बनाए रखने व आगे बढ़ाने के लिए तीन सूत्रीय कार्यक्रम की आवश्यकता है, जिसमें संरचना का कठोर निरीक्षण, व्यवहारिक सुरक्षा की संस्कृति का निर्माण और कार्यस्थल पर सतर्क रहना शामिल है।

मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II) श्री घोषाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में ‘सुरक्षा सामान्य ज्ञान है’ पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अगर सजगता से काम लिया जाए तो 100 फीसदी घटनाओं से बचा जा सकता है। सुरक्षा सप्ताह के दौरान औद्योगिक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, नारा, पोस्टर और कविता प्रतियोगिता, हाउसकीपिंग प्रतियोगिता, बीएसपी सुरक्षा मानकों पर एक प्रश्नोत्तरी और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, अग्नि सुरक्षा, महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता सत्र आदि जैसे विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर जागरूकता सत्र की अध्यक्षता, व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एन राम ने की। महिला सशक्तिकरण पर सत्र का संचालन महाप्रबंधक (पर्सनल-मेडिकल) सुश्री आर रंजनी और कंसल्टेंट (एम एंड एचएस) सुश्री शुभश्री प्रशांत द्वारा किया गया।

इन विभिन्न कार्यक्रमों में सभी वर्गों के कर्मचारियों ने भाग लिया था। महाप्रबंधक (एसएमएस-II) श्री राजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एसएमएस-II) श्री एन के देठे, प्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) श्री पी अनु एवं प्रबंधक (एसएमएस-III) श्री अंकित सत्पथी ने सुरक्षा मानकों पर प्रश्नोत्तरी के लिए पुरस्कार जीते। मेसर्स साहिकॉन, मेसर्स टीपीएल, मेसर्स प्रोटेक्टिव और मेसर्स ब्रेथवेट को न्यूनतम उल्लंघन के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए “सर्वश्रेष्ठ ठेकेदारों” के रूप में चुना गया। कैस्टर एरिया ने “सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग” का पुरस्कार जीता, जबकि लैडले बे और एसबीएस को दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन एसएमएस-II के महाप्रबंधकों श्री बिनीतोष बाला, श्री सौरभ जैन एवं श्री गौरव सिंघल द्वारा किया गया। जिसका संचालन श्री जितेन्द्र मानिकपुरी तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एसएमएस-II) श्री योगेश शास्त्री द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *