Jind Fire: जींद में भयानक हादसा, 22 साल का युवक जिंदा जलकर हुआ मौत का शिकार

Spread the love

जींद से खबर: शनिवार, 13 सितंबर 2025 की सुबह जींद में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के अनुसार मृतक युवक साहिल (22) एक पड़ोसी के मकान में लगी आग के दौरान घायल हुआ। सुबह करीब 5 बजे अचानक पड़ोसी के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल रूप ले गईं। इस दौरान घर में बंधी भैंस भी आग की चपेट में आकर मर गई।

पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें साहिल समेत कुल 6 लोग शामिल हुए। आग लगी हुई तुड़े के कमरे की छत लकड़ी और फटियों से बनी थी। आग पर काबू पाने के लिए युवक छत पर पहुंचे, लेकिन अचानक छत ढह गई और साहिल आग में गिर गया। इसके ऊपर मलबा भी गिरा।

साहिल को बाहर निकाला गया, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


परिजनों ने लगाई आरोप

साहिल के चाचा ने कहा कि सूचना मिलने के 45 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड पहुंची, और यदि समय पर मदद मिल जाती तो उनकी जान बच सकती थी। पड़ोसी और लोग साहिल को करीब 30 मिनट तक मलबे से बाहर निकालने में लगे रहे।


पुलिस का बयान

जुलाना के सब फायर अधिकारी देवी प्रसन्न ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना मिलने के 6 मिनट के अंदर एरिया में पहुंच गई थी, लेकिन तंग गली और नीचे लटकी बिजली की तारों की वजह से घटनास्थल तक पहुंचने में देरी हुई।

पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ प्रतीत होता है। मामले की आगे की कार्रवाई अभी जारी है।


मृतक की पहचान

हादसे में मृत युवक साहिल, जो कि लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि हादसा जुलाना, वार्ड नंबर 13, दीपक के मकान में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *