‘बिग बॉस 19’ का बीता हफ्ता काफी ड्रामा और टेंशन से भरा रहा। इस वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान की जगह फराह खान होस्टिंग करती नजर आएंगी और घरवालों को रियलिटी चेक देंगी। इस बार फराह का गुस्सा सबसे ज्यादा कुनिका, बसीर और नेहल पर फोकस रहेगा। साथ ही दर्शकों को डबल एविक्शन का रोमांच भी देखने को मिलेगा।
कुनिका सदानंद को मिली फटकार
फराह ने सबसे पहले कुनिका सदानंद को उनके कंट्रोलिंग बिहेवियर के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कुनिका को याद दिलाया कि ज़ीशान कादरी की थाली से पूरी छीनना ठीक नहीं था। फराह ने उन्हें “कंट्रोल फ्रीक” कहकर फटकार लगाई।
इतना ही नहीं, तन्या मित्तल की पेरेंटिंग पर सवाल उठाने पर भी फराह ने सख्त टिप्पणी की और साफ कहा कि किसी को किसी के बच्चे या पालन-पोषण पर टिप्पणी करने का हक नहीं है।
बसीर और नेहल पर भी बरसी फराह
बसीर अली भी फराह की नाराज़गी से बच नहीं सके। जब उन्होंने कहा कि घर के अन्य सदस्य उनके “लेवल” के नहीं हैं, तो फराह ने मज़ाकिया अंदाज में सवाल किया, “तो क्या आपको घर में दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट चाहिए?”
डबल एविक्शन की तैयारी
एविक्शन की लाइन में नतालिया जानोशेक, मृदुल तिवारी, अवेज़ दरबार और नग़मा मिराजकर हैं। इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार नतालिया और नगमा शो को अलविदा कह देंगी।
शो का प्रसारण
‘बिग बॉस 19’ हर रात 9 बजे JioHotstar पर स्ट्रीम होता है, जबकि Colors TV पर रात 10:30 बजे टेलिकास्ट किया जाता है।