एशिया कप 2025: पाकिस्तान पर भारत की करारी जीत

Spread the love

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 सितंबर को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। यह सिर्फ जीत नहीं थी, बल्कि टीम इंडिया की ताकत और आत्मविश्वास का दमदार प्रदर्शन था।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार कप्तानी पारी (नाबाद 47 रन) से टीम को विजय दिलाई और आखिरी में छक्का लगाकर मैच खत्म किया। वहीं अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज़ में सिर्फ 13 गेंदों पर 31 रन ठोककर पाकिस्तान के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।

लेकिन असली हीरो बने कुलदीप यादव, जिन्होंने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।


पाकिस्तान की बिखरी बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम महज़ 127 रनों पर ढेर हो गई।

  • शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज हावी रहे।

  • कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने स्पिन का जाल बुन दिया।

  • सलमान अली आगा को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका।


भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी

128 रनों का लक्ष्य भारत ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

  • अभिषेक शर्मा ने आक्रामक आगाज़ किया।

  • तिलक वर्मा और सूर्या ने पारी को सँभाला।

  • अंत में सूर्या ने विजयी छक्का जड़ा।

पाकिस्तान की ओर से सिर्फ साइम अयूब थोड़ी लड़ाई दिखा सके, उन्होंने तीन विकेट लिए, बाकी गेंदबाज पूरी तरह असहाय नज़र आए।


मैच का टर्निंग पॉइंट

  • कुलदीप यादव की गेंदबाजी → पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोक दिया।

  • अभिषेक और सूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी → जीत को आसान बना दिया।


कप्तान सूर्या का बड़ा बयान

जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा:
“यह जीत हम अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हमारी कोशिश है कि मैदान पर हमारे प्रदर्शन से हम उन्हें गर्व और खुशी का अहसास करा सकें।”


कुल मिलाकर, भारत ने पाकिस्तान को हर विभाग में पछाड़कर बता दिया कि एशिया कप 2025 में उसका इरादा सिर्फ खेलना नहीं, बल्कि दबदबा बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *