उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से दर्शन करने निकले श्रद्धालुओं की एसी बस वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सीहीपुर (लाइन बाजार थाना क्षेत्र) के पास ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
मरने वालों में कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र की तीन महिलाएं – आशा भवाल (30), रेखा बानिक और गुलाव देवी (32) शामिल हैं। इसके अलावा बस चालक दीपक (39), जो यूपी का रहने वाला था, भी इस हादसे में जान गंवा बैठा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बस अयोध्या से वाराणसी की ओर जा रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करने की कोशिश में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस ट्रेलर में जा भिड़ी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, यह बस बालाजी ट्रैवल्स की थी, जिसका नंबर CG 07 CT 4681 है। बस हाल ही में अर्जुंदा (बालोद) निवासी वेद सोनकर ने खरीदी थी। श्रद्धालु 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से निकले थे और अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन व अयोध्या दर्शन करने के बाद अब काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे।
दिलीप दास नामक एक यात्री ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे। अचानक जोरदार धमाका हुआ और जब वह उठा तो सामने का हिस्सा पूरी तरह दबा हुआ था। ड्राइवर केबिन में फंसकर जान गंवा चुका था। कई यात्री बस की खिड़कियों से बाहर झूलते हुए नजर आए।
हादसे की वजह से हाईवे पर कुछ देर जाम लग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रेलर हटाकर खुलवाया। इस दर्दनाक घटना से श्रद्धालुओं के परिवारों में मातम छा गया है।