युवक ने गुप्तांग में पहनी अंगूठी, सूजन और संक्रमण से बिगड़ी हालत: झोलाछाप की गलत सलाह से मामला पहुंचा अस्पताल

Spread the love

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर अपने गुप्तांग में लोहे की अंगूठी पहन ली। नतीजा यह हुआ कि कुछ ही दिनों में अंग में सूजन और संक्रमण फैल गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने घंटों की मेहनत के बाद अंगूठी निकाली।

झोलाछाप की सलाह से हुई परेशानी

युवक की उम्र लगभग 30 से 35 साल बताई जा रही है और वह अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा के जाटलूर इलाके का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, युवक कुछ दिनों से बुखार, सिरदर्द और पेशाब में जलन से परेशान था। इलाज के लिए वह स्थानीय झोलाछाप के पास गया।

झोलाछाप ने उसे यह अजीब सलाह दी कि अगर वह अपने प्राइवेट पार्ट में लोहे की अंगूठी पहन लेगा तो बीमारी जल्दी ठीक हो जाएगी। इलाज में ठगे गए युवक ने बाजार से अंगूठी खरीदी और पहन ली।

5-6 दिन में सूजन और दर्द बढ़ा

शुरुआत में युवक को कोई राहत नहीं मिली। कुछ ही दिनों में अंग में तेज दर्द और सूजन हो गई। जब वह फिर से उसी झोलाछाप के पास गया तो उसने इलाज करने से साफ मना कर दिया।

युवक पहले ओरछा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, लेकिन वहां पर्याप्त संसाधन नहीं थे। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। खराब सड़कों की वजह से एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाई, फिर किसी तरह वह 8 सितंबर को जिला अस्पताल पहुंच सका।

डॉक्टरों ने बचाई जान

नारायणपुर जिला अस्पताल में डॉ. हिमांशु सिन्हा, डॉ. धनराज सिंह डरसेना और डॉ. शुभम राय की टीम ने युवक का इलाज किया। डॉक्टरों ने बताया कि जब मरीज अस्पताल पहुंचा, तब उसकी स्थिति गंभीर थी।

गुप्तांग में बहुत ज्यादा सूजन और संक्रमण था। अगर अंगूठी को देर से निकाला जाता तो अंग कटने की नौबत आ सकती थी। डॉक्टरों ने विशेष उपकरणों की मदद से अंगूठी निकालकर युवक को संक्रमण से बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *