भारत-पाकिस्तान मैच पर विवाद गहराया, ICC ने PCB की मांग ठुकराई

Spread the love

भारत-पाक मैच में खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया, PCB ने मैच रेफरी पर ठीकरा फोड़ा

एशिया कप में रविवार को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था, बल्कि सूत्रों के अनुसार BCCI और भारत सरकार दोनों की सहमति से पहले ही यह तय हो चुका था कि मैच खेला जाएगा लेकिन “दोस्ताना माहौल” नहीं दिखाया जाएगा।

PCB की शिकायत, ICC का साफ इनकार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरे मामले की शिकायत ICC से की और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग रखी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह मांग सिरे से खारिज कर दी। यानी पायक्रॉफ्ट टूर्नामेंट में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

सूत्रों का कहना है कि भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी। अगर भारत 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुँचे और खिताब जीत ले, तो टीम इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन व एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेना भी टाल सकती है।

PCB ने रेफरी पर लगाया आरोप

पाकिस्तान की शिकायत में कहा गया है कि रेफरी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था और यह भारतीय दबाव में किया गया। इसी आधार पर PCB ने पायक्रॉफ्ट को बाहर करने की मांग रखी। PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि रेफरी ने “स्पिरिट ऑफ क्रिकेट” और ICC कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है।

पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया

इस विवाद पर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर सामने आए।

  • राशिद लतीफ बोले – अगर भारत को पहलगाम का बदला लेना है तो क्रिकेट से बाहर जाकर ले, खेल को इसमें मत घसीटो।

  • शोएब अख्तर ने कहा – भारत ने बेहतरीन क्रिकेट खेला, लेकिन राजनीति को इसमें नहीं लाना चाहिए।

  • शाहिद अफरीदी का कहना था – क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दें, इसे सियासत से न जोड़ें।

भारतीय कप्तान का बयान

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा – “कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। यह निर्णय टीम मैनेजमेंट, BCCI और भारत सरकार की सहमति से लिया गया था। हम पहलगाम हमले के शहीदों और पीड़ितों के साथ खड़े हैं। यह जीत भारतीय सैनिकों को समर्पित है।”

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 भारतीयों की हत्या धर्म पूछकर की थी। इसके जवाब में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और 9 एयरबेस तबाह किए थे।

नियम क्या कहते हैं?

ICC या ACC के नियमों में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि मैच के बाद हाथ मिलाना अनिवार्य है। यह खेल भावना का हिस्सा माना जाता है, लेकिन बाध्यता नहीं है। BCCI सूत्रों का कहना है – “भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिसके साथ रिश्ते इतने खराब हों।”

PCB में कार्रवाई

इस मामले की शिकायत दर्ज कराने में देरी को लेकर PCB ने अपने डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वहाला को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, उन्हें टॉस के समय ही शिकायत करनी थी, लेकिन उन्होंने देर की।

कौन हैं एंडी पायक्रॉफ्ट?

एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हैं। वे 3 टेस्ट और 20 वनडे खेले चुके हैं। 2009 में उन्हें ICC एलीट पैनल में बतौर मैच रेफरी शामिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *