छत्तीसगढ़ के मोहला जिले से एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। ग्राम खैरी पांगरी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अंबागढ़ चौकी अस्पताल भेज दिया है।
पाटन खास थाना प्रभारी गणेश यादव ने जानकारी दी कि सोमवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच 62 वर्षीय सुरतराम बोगा अपने खेत के पास बने कोठार बाड़ी में काम कर रहे थे। इसी दौरान वे अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गए। अपने पिता को बचाने पहुंचे बेटे रूपलाल बोगा (27) ने भी करंट से अपनी जान गंवा दी।
जब दोनों घर नहीं लौटे तो मां, 58 वर्षीय भागबती बाई उन्हें खोजने वहां पहुंचीं। लेकिन वह भी बिजली के करंट में फंस गईं और मौके पर ही उनकी भी मौत हो गई। देखते ही देखते पूरा परिवार खत्म हो गया।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा किया और शवों को अस्पताल भेजा।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया है। परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजन लगातार रो-रोकर बेहाल हैं।