मदर डेयरी ने घटाए दाम: दूध, पनीर, घी और आइसक्रीम सब हुआ सस्ता

Spread the love

नई दिल्ली, 16 सितंबर: मदर डेयरी ने आज अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने कई डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स के दामों में 2 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की कटौती कर रही है। यह फैसला हाल ही में सरकार द्वारा किए गए GST दरों में कमी के बाद लिया गया है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

दूध पर सीधी राहत

  • 1 लीटर UHT टोंड मिल्क (टेट्रा पैक) अब ₹77 की बजाय ₹75 में मिलेगा।

  • 450ml डबल टोंड मिल्क पैक ₹33 से घटकर ₹32 हो गया है।

पनीर और बटर भी सस्ते

  • 200 ग्राम पनीर: ₹95 → ₹92

  • 400 ग्राम पनीर: ₹180 → ₹174

  • 200 ग्राम मलाई पनीर: ₹100 → ₹97

  • 500 ग्राम बटर पैक: ₹305 → ₹285

  • 100 ग्राम बटर पैक: ₹62 → ₹58

घी में सबसे बड़ी कटौती

  • 1 लीटर घी कार्टन/पाउच: ₹675 → ₹645

  • 1 लीटर घी टिन: ₹750 → ₹720

  • 500ml गाय का घी जार: ₹380 → ₹365

  • प्रीमियम गिर गाय का घी (500ml): ₹999 → ₹984

चीज और मिल्कशेक

  • चीज क्यूब्स (180g): ₹145 → ₹135

  • चीज स्लाइस (480g): ₹405 → ₹380

  • चीज ब्लॉक (200g): ₹150 → ₹140

  • मोज़रेला (1kg): ₹610 → ₹575

  • मिल्कशेक (180ml) – सभी फ्लेवर: ₹30 → ₹28

आइसक्रीम पर भी कटौती

  • आइस कैंडी: ₹10 → ₹9

  • वेनिला कप: ₹10 → ₹9

  • चॉको वेनिला कोन: ₹30 → ₹25

  • कसाटा: ₹70 → ₹60

  • 1 लीटर स्ट्रॉबेरी/शाही मेवा मलाई टब: ₹330 → ₹300

सफल प्रोडक्ट्स भी सस्ते

  • फ्रेंच फ्राइज (1kg): ₹230 → ₹215

  • आलू टिक्की (400g): ₹90 → ₹85

  • हरा भरा कबाब (200g): ₹80 → ₹75

  • पिज़्ज़ा पॉकेट्स (340g): ₹180 → ₹165

  • नींबू, आम, मिक्स और मिर्च का अचार (400g): ₹130 → ₹120

  • नारियल पानी (200ml): ₹55 → ₹50

  • मिक्स्ड फ्रूट जैम (500g): ₹180 → ₹165

कंपनी का बयान

मदर डेयरी के एमडी मनीष बंडलिश ने कहा:
“हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। GST में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। इससे पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट्स की खपत बढ़ेगी और ज्यादा लोग सुरक्षित, क्वालिटी वाले उत्पाद इस्तेमाल कर पाएंगे।”

कारोबार पर असर

मदर डेयरी का सालाना टर्नओवर करीब ₹17,500 करोड़ है। विशेषज्ञों का मानना है कि दामों में यह कटौती न केवल ग्राहकों को राहत देगी बल्कि डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग को और ज्यादा बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *