भारतीय क्रिकेट टीम को अब नया चेहरा मिलने वाला है। अपोलो टायर्स ने BCCI के साथ 2027 तक के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप करार किया है। इस डील के तहत कंपनी हर मैच के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपए देगी, जो पिछले स्पॉन्सर ड्रीम-11 की राशि (4 करोड़ रुपए) से अधिक है। कुल मिलाकर 130 मैचों तक यह करार जारी रहेगा।
BCCI ने बताया कि समझौता फाइनल हो चुका है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
क्यों खत्म हुआ ड्रीम-11 का कॉन्ट्रैक्ट?
ड्रीम-11 ने 2023 में 358 करोड़ रुपए की तीन साल की डील साइन की थी। लेकिन ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 लागू होने के बाद रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा और BCCI को यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना पड़ा। इसी कारण एशिया कप 2025 में भारत बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के मैदान में उतरा।
पुराने स्पॉन्सर
-
मार्च 2023 तक BYJU’S टीम इंडिया की जर्सी पर मौजूद था।
-
उसके बाद ड्रीम-11 आया, पर नियमों की वजह से हटना पड़ा।
-
अब अपोलो टायर्स 2027 तक भारत की जर्सी पर चमकेगा।
BCCI की बोली की शर्तें
स्पॉन्सरशिप बोली में शराब, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल-मनी गेमिंग, क्रिप्टो और पोर्नोग्राफी जैसी इंडस्ट्रीज को शामिल नहीं किया गया था।
अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो दिखाई देगा और क्रिकेट मैदान पर एक नई साझेदारी की शुरुआत होगी।