जगदलपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण…!

Spread the love

जिले के 17 ग्राम पंचायतों में पहुंची केंद्र सरकार के योजनाओं की प्रचार वाहन
जगदलपुर : भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के वनांचल ग्रामों में पहुंचकर लोगों को निरंतर जागरूक कर लाभान्वित किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में बुधवार को जिले के 17 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के मध्य उत्साह दिखा। जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छोटेदेवड़ा-1 एवं छोटेदेवड़ा-2 और ढोडरेपाल,बास्तानार ब्लॉक के छोटे किलेपाल, कुम्हार साडरा एवं साडरा बोदेनार,बस्तर ब्लॉक के मुण्डापाल एवं घाट कवाली,जगदलपुर विकासखण्ड के कैकागढ़-2 एवं हाटपदमुर,लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के सुरगुड़ा एवं तोयर, तोकापाल विकासखण्ड के कलेपाल एवं केशलूर और दरभा विकासखण्ड के मावलीपदर-1, टोपर एवं मावलीपदर-2 में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


तोकापाल ब्लॉक के कलेपाल ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे और जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित पंचायत पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने कहा कि यहां के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के साथ ही सभी का उत्साह बढ़ाया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य करते हुए सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुंचाने की दिशा में यह कार्य प्रारंभ किया है। इसके तहत सभी पात्र हितग्राहियों को महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों तक यह संकल्प यात्रा जाएगी और केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाने के साथ ही कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न हो इसके लिए  छूटे हुए  पात्र जरूरतमंदों को लाभान्वित किये जाने सार्थक प्रयास किया जाएगा।
 
इस अवसर कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा जनसामान्य को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया। जिसमें कृषि के साथ ही पशुपालन, मत्स्यपालन हेतु केसीसी बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड प्रदाय, प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र भरवाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही दवाई भी वितरित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने उपस्थित पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत के निर्माण की शपथ दिलाई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश का श्रवण किया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के  संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी मेरी कहानी-मेरी जुबानी को ग्रामीणों से साझा की।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान भू-अभिलेख के शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण के लिए जिले के अंतर्गत लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के अलनार, साडरा एवं तारागांव, तोकापाल विकासखण्ड के टेकामेटा, भड़ीसगांव, डिमरापाल, बुरूंगपाल नहरमुंडा,बड़ेमारेंगा एवं तेलीमारेंगा, जगदलपुर ब्लॉक के जाटम, तिरिया, गुमलवाड़ा,चितालगुर,कावापाल, कैकागढ़ एवं पुसपाल और बस्तर विकासखण्ड के करमरी, करन्दोला,चोकर, भाटपाल,महुपाल बरई,आड़ावाल एवं परचनपाल को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। वहीं लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अलनार, बस्तर ब्लॉक के करन्दोला, महुपाल बरई एवं परचनपाल को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ मॉडल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *