प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जशपुर जिले के गांव-गांव में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण और रक्तदान शिविर जैसे आयोजन करके प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। बुधवार को बगीचा के हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, शीतला मंदिर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर नागरिकों ने स्वच्छता का संदेश फैलाया।
भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि, “आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। हम उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं।”
कार्यक्रम में शामिल लोग
इस मौके पर बीजेपी जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, शंकर गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, पार्षदगण, आम जनता और स्वच्छता दीदियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
सीएम विष्णुदेव साय ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कुशल संगठनकर्ता, अद्भुत प्रशासक और वैश्विक नेता हैं। मां भारती के वैभव को पुनः स्थापित कर भारत की छवि को विश्व शिखर तक पहुँचाने के लिए हम सदैव उनके आभारी हैं। छत्तीसगढ़ में विश्वास और विकास का जो वातावरण बना है, वह मोदी जी की गारंटी का परिणाम है।”
सीएम ने यह भी कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विज़न के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना ही उनके जन्मदिन पर सबसे बड़ा उपहार होगा। उन्होंने तीन करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
भाजपा करेगी सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ पूरे जिले में सेवा पखवाड़ा आयोजित कर रही है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाएंगे, रक्तदान शिविर लगाएंगे, पौधरोपण करेंगे और जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।