PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी शुभकामनाएं, विवेक ओबरॉय ने किया ब्लड डोनेट

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर और विदेशों से बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। इस खास मौके पर फिल्मी दुनिया से भी कई सेलिब्रिटीज़ ने शुभकामनाएं भेजीं।

विवेक ओबरॉय का खास योगदान:
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय ने गुजरात के अहमदाबाद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया और खुद रक्तदान किया। ANI से बातचीत में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस अभियान के तहत 3 लाख यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 75,000 नए ब्लड डोनर्स को रजिस्टर किया गया, जो पहली बार रक्तदान करेंगे।


बॉलीवुड सितारों की शुभकामनाएं

  • शाहरुख खान ने वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

  • आमिर खान ने भी अपनी तरफ से खास संदेश भेजा।

  • आलिया भट्ट ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। आपका नेतृत्व हमारे राष्ट्र के भविष्य को नई दिशा देगा और हमें और भी प्रगति की ओर ले जाएगा।”


इस अवसर पर फिल्म और राजनीति जगत से लेकर आम नागरिकों तक, हर कोई प्रधानमंत्री मोदी को उनके योगदान और नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *