दुनिया की टॉप-5 ज्वेलरी ब्रांड्स में शामिल मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ब्रिटेन में अपना विस्तार तेज करते हुए बर्मिंघम और साउथॉल में दो नए शो-रूम लॉन्च किए हैं। इनका उद्घाटन बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर खान ने किया।
30,000+ डिज़ाइंस और ब्राइडल कलेक्शन
नए शो-रूम्स में ग्राहकों के लिए 30 हज़ार से ज्यादा डिज़ाइंस और खास ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन उपलब्ध है। इनमें से बर्मिंघम वाला शो-रूम 5,700 वर्ग फुट में फैला हुआ है और यह ब्रिटेन में मलाबार का सबसे बड़ा स्टोर है।
ब्रिटेन में बढ़ता विस्तार
फिलहाल मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ब्रिटेन में बर्मिंघम, लीसेस्टर, साउथॉल और ग्रीन स्ट्रीट से ऑपरेट करता है। कंपनी की योजना जल्द ही मैनचेस्टर और लंदन में नए आउटलेट खोलने की है। इसके साथ ही ब्रांड आने वाले समय में आयरलैंड और फ्रांस तक भी पहुंचने वाला है।
उद्घाटन समारोह में मौजूद हस्तियां
-
बर्मिंघम कार्यक्रम में मेयर काउंसलर जफर इकबाल एमबीई और भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. वेंकटचलम मुरुगन मौजूद रहे।
-
साउथॉल शो-रूम में उद्घाटन के मौके पर मेयर काउंसलर एंथनी केली, सांसद डेयरड्रे कॉस्टिगन, कंपनी डायरेक्टर्स और कम्युनिटी लीडर्स शामिल हुए।
करीना कपूर खान का बयान
करीना ने कहा – “मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स मेरे लिए परिवार जैसा है। इतने लंबे समय से इस ब्रांड का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।”
कंपनी की ओर से प्रतिक्रिया
मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम.पी. अहमद ने कहा – “ब्रिटेन में दक्षिण एशियाई बिजनेस को पूरा सपोर्ट मिल रहा है। ये हमारे लिए गौरव की बात है। नए शो-रूम हमारी ग्लोबल मौजूदगी को और मजबूत करेंगे और हमें दुनिया का सबसे पसंदीदा ब्रांड बनाने की दिशा में मदद करेंगे।”
वैश्विक उपस्थिति और सामाजिक योगदान
-
वर्तमान में कंपनी के 13 देशों में 400+ शोरूम हैं।
-
मलाबार अपने कुल मुनाफे का 5% सामाजिक कार्यों में खर्च करती है।