दुर्ग, 19 सितम्बर 2025/ रजत जयंती के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक जिले में सेवा पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा आज नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशामुक्ति पर व्याख्यान एवं शपथ कार्यक्रम कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-07 भिलाई में दिलाया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र/छात्रा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। उक्त कार्यकम में मुख्य रुप से उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग के अधिकारी, श्री ए.पी. गौतम, डॉ. लखन चौधरी, उप प्राचार्य, डॉ. ए. नागमणी, एनसीसी प्रभारी, डॉ. सलीम अकील, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर, श्री अजय कल्याणी, संचालक, कल्याणी नशामुक्ति केन्द्र दुर्ग, श्री पी.एल. साव, श्री युगल किशोर साहू, डॉ.प्रखर, डॉ. योगेन्द्र कुमार, गायत्री परिवार दुर्ग तथा समाज कल्याण विभाग दुर्ग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं एनसीसी के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में नशीले पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के दुष्प्रभाव की जानकारी प्रदाय करते हुए ड्रग डिमांड की रोकथाम एवं इसमें कमी लाने संबंधी जानकारी प्रदाय करते हुए समस्त प्रकार के नशीली वस्तुओं एवं मादक द्रव्यों से दूर रहते हुए लोगों में जनजागरुकता प्रचार-प्रसार कर स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज निर्माण करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में नशामुक्ति हेतु शपथ कराया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितम्बर 2025 को गांधी चौक दुर्ग में नशामुक्त भारत अभियान योजनांतर्गत नशामुक्ति मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आमजनों को उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया है।