IND vs OMA: 8 विकेट गिरने के बाद भी सूर्यकुमार यादव नहीं आए बैटिंग, कुलदीप ने करवाया जबरन रिव्यू

Spread the love

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने ओमान को 21 रन से हराया। टीम इंडिया ने 188 रन बनाए, लेकिन ओमान केवल 4 विकेट गिरा सकी। मुकाबले में 8 विकेट गिरने के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे


कुलदीप यादव का DRS ड्रामा

कुलदीप यादव ने कप्तान सूर्या को रिव्यू लेने के लिए उकसाया और उनके हाथ पकड़कर DRS का इशारा भी किया। हालांकि, रिव्यू असफल रहा।


हार्दिक पंड्या और अर्शदीप का रन आउट

हार्दिक और अर्शदीप नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हुए। हार्दिक सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अर्शदीप के आउट होने के बाद उन्हें टी-20 में 100 विकेट पूरे हो गए।


मैच के मुख्य मोमेंट्स

  1. दोनों कप्तान भूले प्लेइंग-11
    टॉस के दौरान भारत के सूर्या और ओमान के जतिंदर अपने-अपने प्लेइंग-11 भूल गए। ब्रॉडकास्टर रवि शास्त्री ने इसे हंसकर टाल दिया।

  2. ओमान ने पहली गेंद पर रिव्यू गंवाया
    शकील अहमद की पहली गेंद पर LBW अपील असफल रही।

  3. शाह फैसल का मेडन ओवर
    भारत के शुभमन गिल को बोल्ड किया। यह टी-20 में किसी एसोसिएट देश के गेंदबाज का पावरप्ले में मेडन ओवर था।

  4. अक्षर पटेल का लंबा छक्का और आउट
    अक्षर ने 91 मीटर लंबा छक्का लगाया, लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए।

  5. सैमसन का छोड़ा कैच, दुबे आउट
    14वें ओवर में सैमसन का आसान कैच फील्डर ने छोड़ दिया। अगली ही गेंद पर शिवम दुबे आउट हुए।

  6. ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह रिव्यू से बचे
    8वें ओवर में जतिंदर ने रिव्यू लेकर आउट होने से बच गए।

  7. कुलदीप ने सूर्या को रिव्यू करवाया
    कुलदीप ने अपने हाथों से सूर्या के हाथ पकड़े और DRS लेने का इशारा किया।

  8. अक्षर कैच लेने के दौरान इंजर्ड
    15वें ओवर में अक्षर पटेल कैच लेने की कोशिश में गिर गए और फील्डिंग नहीं कर सके।

  9. हार्दिक का रनिंग कैच
    18वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने शानदार रनिंग कैच लेकर आमिर कलीम को पवेलियन भेजा।

  10. ओमान ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप
    जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई।

  11. अर्शदीप सिंह ने टी-20 में 100 विकेट पूरे किए
    भारत के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

  12. मैच के बाद सूर्या ने ओमान टीम से बातचीत की
    भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच के बाद ओमान के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से बातचीत करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *