महासमुन्द : 20 दिसम्बर तक 15 ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा…!

Spread the love
शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सहित आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना का लाभ मिला

74 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अपने विचार साझा किए

महासमुन्द : 16 दिसम्बर से प्रारम्भ हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 दिसम्बर तक 15 ग्राम पंचायतों में पहुंच चुकी है। इन ग्राम पंचायतों में जागरूकता वैन एवं शिविर के माध्यम से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों से मौके पर ही आवेदन लेकर योजना का लाभ दिया गया। जानकारी के अनुसार इन शिविरों में 13634 ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। संकल्प यात्रा का महासमुंद विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खरोरा से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। इन शिविरों में 3096 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभ लिया। इसी तरह टीबी के 3009 मरीजों की जांच, सिकल सेल के 2071 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 77 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। शिविर में शामिल हुए लोगों ने विकसित भारत का संकल्प भी लिया। शिविर में 74 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित हुए योजनाओं के संबंध में अपने विचार रखे। लाभार्थियों ने उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के संबंध में मिले लाभ को सबके समक्ष साझा किया। उल्लेखनीय है कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी 2024 तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *