‘हेरा फेरी’ के आइकॉनिक किरदार बाबूराव गणपत राव आप्टे को कौन नहीं जानता! ये किरदार हर वर्ग के लोगों के जहन में है जिसे परेश रावल ने निभाया था। अब इसको लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स को ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा है।
दरअसल मामला शो के एक एपिसोड से जुड़ा है, जिसमें किकू शारदा ‘बाबूराव गणपतराव आपटे’ की नकल करते नजर आ रहे हैं। शो के इस खास एपिसोड में अक्षय कुमार गेस्ट के रूप में शामिल होने वाले हैं।
फिरोज नाडियाडवाला ने क्यों भेजा नोटिस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोटिस में फिरोज नाडियाडवाला ने ‘बाबूराव’ के किरदार को बिना परमिशन के इस्तेमाल और नकल करने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की है कि यह स्किट तुरंत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और एपिसोड से हटाया जाए, साथ ही किसी भी तीसरी पार्टी के जरिए इसका प्रसारण न हो।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि भविष्य में इस किरदार का बिना अनुमति दोबारा इस्तेमाल न किया जाए, इसके लिए एक लिखित आश्वासन दिया जाए। साथ ही नेटफ्लिक्स और शो के निर्माता 24 घंटे के भीतर माफी जारी करें।
लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
फिरोज ने नोटिस में नेटफ्लिक्स और द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘बाबूराव’ एक रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है, और इसका इस्तेमाल बिना अनुमति करना अवैध है।
‘बाबूराव सिर्फ किरदार नहीं, हेरा फेरी की आत्मा है’- फिरोज
इस पूरे विवाद पर एक आधिकारिक बयान में फिरोज ने कहा,
“बाबूराव सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि हेरा फेरी की आत्मा है। इस विरासत को हमारे विज़न, मेहनत और क्रिएटिविटी से बनाया गया है। परेश रावल ने इस भूमिका को दिल और आत्मा से जिया है। इसे व्यावसायिक लाभ के लिए इस तरह से इस्तेमाल करना गलत है।”
फिलहाल, शो के निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ये एपिसोड 20 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।