अमेजन इंडिया की बहुप्रतीक्षित Great Indian Festival (AGIF) 2025 सेल 23 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। इस दौरान ग्राहकों को Samsung, Apple, OnePlus, iQOO, Xiaomi, realme और Lava जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट मिलेंगे।
Amazon Prime Members को 24 घंटे पहले यानी 22 सितम्बर की रात से ही सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा।
टॉप स्मार्टफोन डील्स
- Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: ₹71,999 से शुरू, नो-कॉस्ट EMI (9 महीने तक), टाइटेनियम फ्रेम, Snapdragon 8 Gen 3, इनबिल्ट S Pen।
- iPhone 15: ₹45,249 से शुरू (₹1,750 इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ), 48MP कैमरा, A16 Bionic चिप, 6.1-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले।
- OnePlus 13R: ₹35,999 से शुरू (₹2,000 बैंक डिस्काउंट + 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI), 6,000mAh बैटरी, 1.5K ProXDR 120Hz डिस्प्ले।
- iQOO Neo 10R 5G: ₹23,999 से शुरू (₹3,000 कूपन डिस्काउंट), 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, 1.5K 144Hz AMOLED डिस्प्ले।
- Redmi A4 5G: ₹7,499 से शुरू, 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,160mAh बैटरी।
- realme NARZO 80 Lite 5G: ₹9,999 से शुरू (₹500 कूपन डिस्काउंट), 6,000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट।
इसके अलावा, Samsung Galaxy M36 5G, OnePlus Nord CE5, iQOO Z10R और Redmi 13 5G Prime Edition पर भी ऑफर्स मिलेंगे।
बैंक ऑफर्स और EMI विकल्प
- SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट।
- कूपन और कैशबैक ऑफर्स।
- 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI प्लान।
- पुराने स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर।
Amazon Prime Members के फायदे
- 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस।
- फ्री और फ़ास्ट डिलीवरी।
- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card से अनलिमिटेड 5% कैशबैक।
- एंटरटेनमेंट और अन्य प्राइम बेनिफिट्स।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon Great Indian Festival Sale 2025 आपके लिए सबसे बेहतरीन मौका है।