यात्रियों को बड़ी राहत: रेलवे ने घटाई रेल नीर और पैकेज्ड पानी की कीमतें, नई दरें 22 सितंबर से लागू

Spread the love

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बोतलबंद पीने के पानी Rail Neer की कीमतों में कटौती की है। अब 1 लीटर Rail Neer बोतल ₹15 की जगह ₹14 में उपलब्ध होगी। वहीं 500ml Rail Neer बोतल ₹10 की जगह ₹9 में मिलेगी।

रेलवे बोर्ड का फैसला

रेलवे बोर्ड ने फाइनेंस (कॉमर्शियल) निदेशालय की सहमति के बाद यह आदेश जारी किया है। ऑर्डर में कहा गया है कि: ”Rail Neer ब्रांड की 1 लीटर बोतल की अधिकतम खुदरा कीमत ₹14 और 500ml बोतल की कीमत ₹9 तय की गई है। यही दरें IRCTC/रेलवे द्वारा अनुमोदित अन्य पैकेज्ड वाटर ब्रांड्स पर भी लागू होंगी।”

रेलवे का आधिकारिक बयान

रेलवे ने अपने आदेश में लिखा, ”GST कम किए जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से Rail Neer का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से घटाकर ₹14 और आधा लीटर के लिए ₹10 से घटाकर ₹9 करने का निर्णय लिया गया है।”

आपको बता दें कि रेल नीर की नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

यात्रियों को सीधा लाभ

रेलवे के इस फैसले से रोजाना लाखों यात्रियों को सीधे लाभ होगा क्योंकि रेलयात्रा के दौरान बोतलबंद पानी सबसे ज्यादा खरीदा जाता है।

13 साल बाद सर्कुलर में संशोधन

बता दें कि रेलवे ने 2012 में पानी की कीमतों को लेकर सर्कुलर जारी किया था। अब 13 साल बाद 2025 में नई परिस्थितियों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें संशोधन किया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से यात्रियों को न केवल सस्ता पानी मिलेगा, बल्कि निजी विक्रेताओं द्वारा ओवरचार्जिंग की समस्या पर भी रोक लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *