रायपुर के रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पटरी पर लेटकर आत्महत्या की है। हालांकि इस बात की पुष्टि आगे की जांच में हो पाएगी। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा ब्रिज के पास का है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुमित कुमार मेंडे के रूप में हुई है। वह थाना विधानसभा इलाके का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार (19 सितंबर) शाम करीब 6:30 बजे रेलवे ट्रैक के पास युवक की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मोवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
फिलहाल पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण पता चल पाएगा। इसके अलावा पुलिस मृतक के घर वालों से पूछताछ कर आत्महत्या समेत हर एंगल पर जांच करेगी।