*मां दुर्गाधाम मंदिर में अश्विन नवरात्र पर्व 22 सितम्बर से*

Spread the love
*27 सितम्बर को मनाया जाएगा स्थापना दिवस*
खंडवा। किशोर नगर जूनियर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में सोमवार 22 सितम्बर से बु़धवार 1 अक्टूबर तक अश्विन नवरात्र पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। क्षेत्र की नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा गरबा प्रैक्टिस भी प्रारंभ कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए मां दुर्गाधाम महिला मंडल प्रवक्ता ज्योति निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस वर्ष मंदिर में अश्विन नवरात्र पर्व 10 दिनों तक श्रद्धा पूर्वक मनाए जाने हेतु महिला मंडल की बैठक कौशल मैहरा की उपस्थिति में आयोजित हुई।  सोमवार से माता की घट स्थापना कर नवरात्र का शुभारंभ होगा एवं शनिवार 27 सितम्बर को पंचमी को मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस महा काकड़ आरती एवं गगनभेदी आतिशबाजी के मध्य मनाया जाएगा। मंडल की बहनों द्वारा मां दुर्गा जी को चुनरी ओढ़ीई जाकर महामाई का जागरण कर संगीतमय सुंदर भक्तिमय गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। प्रति रात्रि क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा गरबों की मनमोहक सुंदर प्रस्तुतियां होगी। बैठक के दौरान महिला मंडल की नेहा कटारे, नीलम मेहरा, गिरिजा राठोर, कलाबाई यादव, वंदना राठोर, जया खंडेल, संध्या शर्मा, किरण गौतम, शीला सोनी, वीणा पवार, संगीता लाड़, ज्योति निर्मल मंगवानी, इंदू लाड़, अनीता तोमर, माधुरी लाड, सोनू चावड़ा, दादा सुधाकर चौरे, दीपक तांबट, आरती चितोडे, राधेश्याम राठौर, संजय पाठक आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की माता बहनें उपस्थिति थी।
आशापुरा माता मंदिर में अश्विन नवरात्र पर्व 22 सितम्बर से
26 को विशाल भगवती जागरण एवं 2 अक्टूबर को होगा
 कन्या पूजन भोज के साथ महामाई का विशाल भंडारा
खंडवा। विधुतनगर रोड सिंधी कालोनी स्थित आस्था केंद्र आशापुरा माता मंदिर के परमपूज्य लालू बाबाजी के आशीर्वाद एवं कृपा से अश्विन नवरात्र पर्व घटस्थापना के साथ बड़ी श्रद्धा पूर्वक प्रतिपदा सोमवार 22 सितम्बर से गुरुवार 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। पर्व के दौरान नों दिनों तक अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही मां भगवती के विशाल जागरण के साथ कन्या पूजन भोज एवं भंडारा भी आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पर्व की त्यारियों को लेकर समिति सदस्यों की एक बैठक मंदिर प्रमुख नवीन गंगवानी के दिशानिर्देश में आयोजित हुई। अश्विन नवरात्र पर्व की शुरूआत 22 सितम्बर प्रात: 09 बजे घटस्थापना के साथ होगी। शुक्रवार 26 सितम्बर पंचमी के अवसर पर रात्रि 10 बजे पदमनगर की प्रसिद्ध मां शेरावाली जागरण समिति के संजय सोनी, विजय सोनी एवं साथी कलाकारों द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण भक्तिमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों के मध्य होगा। शुक्रवार 1 अक्टूबर महाष्टमी के दौरान कालरात्रि मां महाकाली की पूजा आराधना होगी। गुरुवार 2 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे हवन-यज्ञ संपन्न होगा। तत्पश्चात कन्या पूजन एवं भोज पश्चात विशाल भंडारा आयोजित होगा। शाम को घट विसर्जन के साथ ही नवरात्र पर्व संपन्न होगा। बैठक में मंदिर समिति के नवीन गंगवानी, नानक बजाज, भानु गंगवानी, राजू गुप्ता, विशाल साहनी, रवि गोगीया, ताराचंद कृपलानी, गोलू कृपलानी, किशनचंद विशनानी, रमेश उधलानी, निर्मल मंगवानी, गजेन्द्र नावानी, हरीश मलानी, मुकेश, सोनू, कालू मोटवानी, दीलिप चंचलानी आदि सहित समिति के समस्त सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *