छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार: जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर करता था उत्पीड़न

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां थाना सिमगा क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं के साथ जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी। आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

आरोपी शिक्षक और प्राथमिकी

पुलिस के अनुसार, आरोपी देवलाल साहू (52 वर्ष), निवासी ग्राम बनसांकरा, थाना सिमगा, ने छात्राओं के साथ प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर छेड़छाड़ की। इस मामले में धारा 74 बीएनएस एवं 9(G), 10, 11, 12(VI), 12 पॉक्सो एक्ट के तहत तीन अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना सिमगा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। रविवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

मोहला जिले में भी हुआ गिरफ्तार

मोहला-मानपुर जिले में 1 अगस्त को एक और शिक्षक छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी जोगीराव खोब्रागढ़े (50 वर्ष), निवासी मोहला, को 31 जुलाई को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में धारा 75 (1) (I), 75 (1) (IV) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 के तहत केस दर्ज किया गया।

पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता

इस कार्यवाही में थाना मोहला पुलिस, सहायक उपनिरीक्षक ताज खान, प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह, आरक्षक गिरीश कोमा, वीरेन्द्र रजक, महिला आरक्षक रजनी गबेल और सावित्री भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर विश्वास मजबूत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *