नगर सेवाएँ विभाग में राजभाषा कार्यशाला आयोजित

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग के सहयोग से 19 सितम्बर 2025 को नगर सेवाएँ विभाग में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन महाप्रबंधक (दुकान, लीज़, लाइसेंस-नगर सेवाएँ) श्री अतुल नौटियाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

मुख्य अतिथि श्री अतुल नौटियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी में कार्य करना हम सब भारतीयों के लिए गर्व की बात है। हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओँ को प्रोत्साहन देना हमारा कर्तव्य है। आज बहुत सी बोलियाँ विलुप्ति की ओर हैं, भाषाओँ और बोलियों का सृजन नहीं किया जा सकता किंतु उन्हें विलुप्त होने से बचाया जा सकता है, अतः इस दिशा में हमें अपनी ओर से अपना योगदान अवश्य ही देना चाहिए। हिंदी में अधिकाधिक कार्यालयीन कार्य करना राष्ट्र की प्रगति के लिए सहायक है।   

कार्यक्रम में विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) एवं विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी श्री यशवंत कुमार साहू ने बताया कि नगर सेवाएँ विभाग का अधिकतम कार्य कार्मिकों तथा बाह्य एजेंसियों से संबंधित के कारण शत-प्रतिशत पत्राचार एवं वार्तालाप हिंदी में ही किया जाता है। हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य करने का क्रम निरंतर बनाए रखने के लिए नगर सेवाएँ प्रतिबद्ध है। विभागीय स्तर पर नियमित रूप से हिंदी के विभिन्न आयोजन एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं तथा राजभाषा के प्रावधानों के अनुरूप टिप्पण, लेखन एवं अन्य सभी कार्यालयीन कार्य किए जाते हैं।

इस अवसर पर विभाग द्वारा हिंदी में श्रुत लेख, नारा लेखन एवं हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अनुवाद प्रतियोगिता में प्रथम श्री केदारनाथ सोनबेर, द्वितीय श्री रमेश कुमार गुप्ता, तृतीय श्री देवानंद चौहान तथा प्रोत्साहन पुरस्कार सुश्री वर्चला शर्मा, डॉ. उपमा शुक्ला, श्री विजय सिंह पवार, श्री आशीष कुमार गुप्ता एवं श्री राजेश कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया। वहीं श्रुत लेख प्रतियोगिता में प्रथम श्री केदारनाथ सोनबेर, द्वितीय श्री मुकुंद दास मानिकपुरी, तृतीय डॉ. उपमा शुक्ला तथा सुश्री वर्चला शर्मा, डॉ. शीतल चन्द्र शर्मा, श्री राजेश कुमार गुप्ता, श्री कृष्णानंद राय, श्री अजय बनर्जी, श्री विजय सिंह पवार, श्री आशीष कुमार गुप्ता, श्री दिनेश कुमार शुक्ला, सुश्री ए. सुजाता, श्री देवानंद चौहान एवं श्री विवेक मिश्रा प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहे।

नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमश: श्री अनूप कुमार सनाढ्य, श्री केदारनाथ सोनबेर, सुश्री सपना अवस्थी एवं श्री आशीष कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया तथा प्रोत्साहन पुरस्कार श्री राजेश कुमार गुप्ता, श्री विजय सिंह पवार, श्री सत्यनारायण साहू, श्री अजय बनर्जी, डॉ. उपमा शुक्ला, श्री शंकर लाल हर्जपाल, श्री पूरन लाल साहू, श्री अशोक कुमार रजक, डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला, श्री अशोक कुमार निषाद, श्री अजय कुमार तिवारी, सुश्री वर्चला शर्मा, श्री प्रमोद कुमार गनोरकर, श्री मुकुंद दास मानिकपुरी, श्रीमती निशि शिवप्पा एवं श्री रमेश कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया। 

उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने के मनतव एवं प्रासंगिकता पर  प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी श्री यशवंत कुमार साहू ने किया तथा सहायक प्रबंधक (प्रवर्तन) श्री मुकुंद दास मानिकपुरी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रबंधक (आवास एवं राजस्व) श्री मनोज कुमार पुरेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यशाला के आयोजन में अनुभाग अधिकारी (आवास अनुभाग) सुश्री सुलेखा नायक का सक्रिय व उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *